3 Indian Players With Most Duck Out: इन दिनों टेस्ट क्रिकेट का सीजन देखने को मिल रहा है। जहां एक तरफ पाकिस्तान और बांग्लादेश के बीच टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, तो वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड और श्रीलंका भी टेस्ट सीरीज में भिड़ती हुई दिखाई दे रही है। टीम इंडिया फिलहाल इंटरनेशनल क्रिकेट से ब्रेक पर चल रही है। रोहित एंड कंपनी सितंबर में बांग्लादेश के साथ 2 मैचों की टेस्ट सीरीज खेलते हुए दिखाई देगी।
वहीं आज हम आपको टीम इंडिया के उन तीन खिलाड़ियों के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अपने इंटरनेशनल करियर में सबसे ज्यादा डक पर आउट हुए थे। हालांकि इन तीन खिलाड़ियों में से 2 खिलाड़ी क्रिकेट से संन्यास ले चुके हैं।
ये 3 भारतीय सबसे ज्यादा बार हुए डक पर आउट
3. हरभजन सिंह
भारतीय टीम के पूर्व दिग्गज स्पिन गेंदबाज हरभजन सिंह ने अपने क्रिकेट करियर में भारत के लिए 103 टेस्ट, 236 वनडे और 28 टी20 मैच खेले थे। भज्जी ने गेंदबाजी करते हुए भारत के लिए टेस्ट में 417, वनडे में 269 और टी20 क्रिकेट में 25 विकेट हासिल किए थे। इसके अलावा भज्जी तीसरे सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी थे। अपने इंटरनेशनल करियर में भज्जी 37 बार डक पर आउट हुए थे।
2. इशांत शर्मा
टीम इंडिया के धाकड़ तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अभी तक भारत के लिए 105 टेस्ट, 80 वनडे और 14 टी20 मैच खेले हैं। टेस्ट में इशांत ने 311, वनडे में 115 और टी20 में 8 विकेट चटकाए हैं। हालांकि लंबे समय से इशांत शर्मा टीम इंडिया से बाहर चल रहे हैं। वहीं इशांत दूसरे सबसे ज्यादा डक पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी है। इंटरनेशनल क्रिकेट में इशांत 40 पर डक पर आउट हुए थे।
3.जहीर खान
भारतीय टीम के पूर्व धाकड़ तेज गेंदबाज जहीर खान ने लंबे समय तक टीम इंडिया के लिए क्रिकेट खेला था। साल 2011 में विश्व कप चैंपियन टीम इंडिया का भी जहीर हिस्सा थे। जहीर ने अपने करियर में भारत के लिए 92 टेस्ट, 200 वनडे और 17 टी20 मैच खेले थे। टेस्ट में उनके नाम 311, वनडे में 282 और टी20 में 17 विकेट दर्ज थे। जहीर खान इंटरनेशनल क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार डक पर आउट होने वाले भारतीय खिलाड़ी हैं। जहीर 43 बार डक पर आउट हुए थे।