टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले 3 भारतीय खिलाड़ी

First Test - India v South Africa: Day 2
First Test - India v South Africa: Day 2

टेस्ट क्रिकेट एक ऐसा फॉर्मेट है जिसे महज एक खिलाड़ी के प्रदर्शन के दम पर नहीं जीता जा सकता है। टेस्ट क्रिकेट में सभी खिलाड़ियों को मिलकर बेहतरीन प्रदर्शन करना होगा। हालांकि कई बार किसी खिलाड़ी का फॉर्म काफी जबरदस्त होता है और उस वक्त वो हर मैच में शानदार प्रदर्शन करता है।

भारतीय टेस्ट इतिहास को अगर उठाकर देखें तो अभी तक कई शानदार खिलाड़ी हुए हैं, जिन्होंने इस फॉर्मेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया है। राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण और सुनील गावस्कर जैसे खिलाड़ियों ने टेस्ट क्रिकेट में जबरदस्त प्रदर्शन किया और भारतीय टीम को नई ऊंचाइयों तक ले गए।

टेस्ट क्रिकेट में रन बनाना या विकेट लेना कतई आसान काम नहीं होता है। रन बनाने के लिए बल्लेबाजों को बेहद संयम के साथ बल्लेबाजी करनी होगी। वहीं एक गेंदबाज को विकेट चटकाने के लिए लगातार सटीक लाइन और लेंथ से गेंदबाजी करते रहना होगा। टेस्ट क्रिकेट में मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीतने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है, हालांकि कई ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने कई बार इस अवॉर्ड को अपने नाम किया है।

आज हम आपको उन 3 भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे जिन्होंने टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता है।

टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने वाले भारतीय खिलाड़ी

3.अनिल कुंबले

अनिल कुंबले
अनिल कुंबले

इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर भारत के पूर्व दिग्गज गेंदबाज अनिल कुंबले हैं। वो टेस्ट क्रिकेट में भारत की तरफ से सबसे ज्यादा (619) विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। इसके अलावा वो दुनिया में तीसरे सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले खिलाड़ी हैं। अनिल कुंबले ने कई बार अकेले दम पर भारतीय टीम को जीत दिलाई। कई पूर्व खिलाड़ी मानते हैं कि वो भारत के सबसे बड़े मैच विनर थे।

अनिल कुंबले ने 1990 से लेकर 2008 तक अपने 18 साल लंबे करियर में कुल 132 टेस्ट मुकाबले खेले। इस दौरान उन्होंने 10 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता। अनिल कुंबले के नाम एक पारी में सभी 10 विकेट लेने का रिकॉर्ड भी दर्ज है। ये कारनामा उन्होंने पाकिस्तान टीम के खिलाफ किया था।

2.राहुल द्रविड़

राहुल द्रविड़
राहुल द्रविड़

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर राहुल द्रविड़ हैं, जिन्हें 'द वॉल', 'मिस्टर भरोसेमंद' जैसे उपनामों से जाना जाता था। जब-जब भी टीम संकट में होती थी, तब-तब राहुल द्रविड़ एक छोर पर खड़े हो जाते थे और टीम को संकट से निकालते थे। ऐसा उन्होंने कई बार किया और टेस्ट क्रिकेट में तो उन्हें महारत हासिल थी।

राहुल द्रविड़ ने अपने टेस्ट करियर में 1996 से लेकर 2012 तक कुल 164 टेस्ट मुकाबले खेले और इस दौरान 11 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता।

1.सचिन तेंदुलकर

सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं
सचिन तेंदुलकर इस लिस्ट में सबसे ऊपर हैं

भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा मैन ऑफ द मैच जीतने का रिकॉर्ड मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर के नाम है। सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर में कुल 200 टेस्ट मुकाबले खेले और इस दौरान 14 बार मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड जीता।

सचिन तेंदुलकर के नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा रन और सबसे ज्यादा शतक बनाने का रिकॉर्ड दर्ज है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now