वनडे क्रिकेट में भारतीय टीम के 3 श्रेष्ठ स्पिन गेंदबाज

अनिल कुंबले का नाम इस लिस्ट में है
अनिल कुंबले का नाम इस लिस्ट में है

भारतीय टीम ने वनडे क्रिकेट में आने के एक दशक बाद ही अपना परचम लहराते हुए बाकि टीमों को भी एक शानदार टीम के आगमन का अहसास करा दिया था। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में धाकड़ प्रदर्शन के कारण ही वनडे क्रिकेट में भारत ने 1983 में वर्ल्ड कप जीता था। उसके बाद वनडे क्रिकेट का अगला वर्ल्ड कप भारत ने 2011 में जीता। इस बार भी टीम के मिले-जुले प्रदर्शन के कारण ही यह सम्भव हुआ था।

भारतीय टीम में दिग्गज गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने समय-समय पर अपने धाकड़ प्रदर्शन से टीम की जीत का मार्ग प्रशस्त किया है। जवागल श्रीनाथ, जहीर खान और अजित अगरकर जैसे गेंदबाजों ने भारतीय टीम को अपनी गेंदबाजी के दम पर वनडे क्रिकेट में कई मैच जिताए हैं। वनडे क्रिकेट की गेंदबाजी का नाम आते ही सभी का ध्यान तेज गेंदबाजों की तरफ ही जाता है। स्पिनरों ने भी भारतीय टीम के लिए वनडे क्रिकेट में उतनी ही शिद्दत से गेंदबाजी की है लेकिन उनके बारे में लोग कम ही जानते हैं। टेस्ट क्रिकेट में स्पिनरों का नाम पहले आता है लेकिन वनडे क्रिकेट के बारे में बात करते हुए उसका उल्टा हो जाता है। इस आर्टिकल में उन स्पिनरों के बारे में बताया गया है जिन्होंने वनडे क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट झटके हैं।

वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा विकेट वाले भारतीय स्पिनर

रविन्द्र जडेजा

रविन्द्र जडेजा ने भी अपनी जगह यहाँ बनाई है
रविन्द्र जडेजा ने भी अपनी जगह यहाँ बनाई है

वनडे करियर में दस साल से भी ज्यादा समय से खेलते हुए रविन्द्र जडेजा ने कुल 168 मैच खेले हैं। इस दौरान 164 पारियों में रविन्द्र जडेजा ने 188 विकेट झटके हैं। 36 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है। जडेजा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले भारतीय स्पिनरों में तीसरे स्थान पर है।

हरभजन सिंह

हरभजन सिंह ने भी धाकड़ गेंदबाजी की है
हरभजन सिंह ने भी धाकड़ गेंदबाजी की है

हरभजन सिंह का नाम इस लिस्ट में दूसरे स्थान पर आता है। हरभजन सिंह ने भारत के लिए पहली बार 1998 में खेला। 2015 में अंतिम मैच खेलने वाले हरभजन ने अभी तक संन्यास नहीं लिया है। उन्होंने 234 मैचों की 225 पारियों में 265 विकेट झटके हैं। 31 रन देकर 5 विकेट उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन है। तीन बार उन्होंने पारी में 5 विकेट झटके हैं।

अनिल कुंबले

अनिल कुंबले ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं
अनिल कुंबले ने भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट हासिल किये हैं

भारत के लिए टेस्ट की तरह वनडे में भी सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज अनिल कुंबले ही हैं। उन्होंने 1990 से लेकर 2007 के बीच कुल 269 वनडे मैच खेले। 263 पारियों में अनिल कुंबले ने334 विकेट झटके। 12 रन देकर 6 विकेट उनका बेस्ट प्रदर्शन रहा और दो पारी पारी में 5 विकेट भी उन्होंने चटकाए।

Quick Links