#2 राघवेंद्र (रघु): टीम इंडिया के थ्रो डाउन विशेषज्ञ
Ad

राघवेंद्र को अकसर रघु के नाम से भी जाना जाता है, वो भारतीय सपोर्ट स्टाफ के अहम सदस्य हैं और टीम इंडिया के लिए काफ़ी योगदान दे चुके हैं। वो थ्रो डाउन सेशंस के दौरान तेज़ गेंद फेंकने में माहिर हैं। भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कई बार खुलकर रघु की तारीफ़ की है। कोहली ने कहा था कि उनकी अच्छी बल्लेबाज़ी के पीछे रघु का हाथ है। रघु साल 2011 में भारतीय सपोर्ट स्टाफ़ में शामिल हुए थे।
ये रघु का ही करिश्मा है कि आज टीम इंडिया का टॉप ऑर्डर काफ़ी मज़बूत है। रघु ने भारतीय बल्लेबाज़ों को बॉल की लेंथ का अनुमान लगाने का हुनर सिखाया है जिसका फ़ायदा एशिया कप में भी दिखाई दिया।
Edited by मयंक मेहता