टीम इंडिया के 3 गुमनाम हीरो जिनको एशिया कप 2018 जिताने का श्रेय मिलना चाहिए

Enter ca

#3 नुवान सेनेवीरत्ने : बाएं हाथ के थ्रो डाउन विशेषज्ञ

Enter capt

एशिया कप शुरू होने से पहले भारतीय क्रिकेट फैंस को ये चिंता थी कि रोहित शर्मा बाएं हाथ के तेज़ गेंदबाज़ों के ख़िलाफ़ अच्छी बल्लेबाज़ी नहीं कर पाते हैं। इस टूर्नामेंट में रोहित को मोहम्मद आमिर, शाहीन अफ़रीदी, मुस्तफ़िज़ुर रहमान और उस्मान ख़ान की गेंदों का सामना करना था। सारी फ़िक्र तब दूर हो गई जब रोहित ने आमिर और उस्मान की गेंद पर छक्के लगाना शुरू किए। इसका श्रेय किसी एक शख़्स को जाता है तो वो हैं भारतीय टीम के बाएं हाथ के थ्रो डाउन विशेषज्ञ नुवान सेनेवीरत्ने।

सेनेवीरत्ने की उम्र 38 साल है और वो कोलंबो के निवासी हैं, वो नेट प्रैक्टिस के दौरान भारतीय बल्लेबाज़ों को कोण बदल बदल कर गेंद फेंकते हैं। इससे भारतीय बल्लेबाज़ों का अच्छा अभ्यास हो जाता है। रोहित शर्मा ने एशिया कप से पहले एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सेनेवीरत्ने की अहमियत को स्वीकार किया था। हांलाकि सेनेवीरत्ने ने हाल में ही टीम इंडिया का साथ देना शुरू किया है, लेकिन एशिया कप में अगर भारत चैंपियन बना है तो इसमें इस बाएं हाथ के थ्रो डाउन विशेषज्ञ का बहुत बड़ा हाथ है।

लेखक- वैभव जोशी

अनुवादक- शारिक़ुल होदा