#2 आकाश चोपड़ा
घरेलू परफॉर्मेंस को देखने के बाद आकाश चोपड़ा को 2003 में भारतीय क्रिकेट टीम में बतौर ओपनर जगह दी गई। आकाश चोपड़ा ने अपना डेब्यू मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ खेला था। डेब्यू मैच में आकाश ने काफी शानदार प्रदर्शन करते हुए 73 रन बनाए थे। इसके बाद लगातार दो मैचों में आकाश की परफर्मेंस काफी अच्छी रही और उन्होंने अगले दोनों मैचों में अर्धशतक जड़े।
उनके इस प्रदर्शन के कारण उन्हें 2003 में ऑस्ट्रेलिया टूर के लिए भारतीय क्रिकेट टीम में भी चुन लिया गया। हालांकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ आकाश अपना शानदार प्रदर्शन बरकरार नहीं रख पाए। ऑस्ट्रेलिया की आक्रमक गेंदबाजी के आगे आकाश का बल्ला नहीं टिक पाया। ऐसे में उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा।
इसके बाद 2004 में आकाश चोपड़ा ने भारत के लिए 9 टेस्ट इनिंग्स खेलीं, जिसमें उन्होंने 13 की औसत के साथ सिर्फ 113 रन स्कोर किए। आकाश के ऐसे खराब प्रदर्शन के कारण उन्हें भारतीय टेस्ट टीम से बाहर कर दिया गया। इसके बाद वो टीम में वापसी करने में भी नाकाम रहे। अपने दो साल के करियर में आकाश ने सिर्फ दो अर्धशतक ही लगाए।