#2 इशांत शर्मा (52), राजकोट, 2013
भारत के लिए केवल अब टेस्ट प्रारूप में खेलने वाले इशांत शर्मा एक समय में भारतीय टीम के लिए तीनों ही प्रारूप खेलते थे। हालाँकि इशांत शर्मा का सीमित ओवरों की क्रिकेट में उतना शानदार नहीं रहा, जिसकी वजह से कुछ सालों से उन्हें केवल टेस्ट स्पेशलिस्ट गेंदबाज के तौर पर ही टीम में शामिल किया जाता है।
इशांत शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच की एक पारी में सबसे ज्यादा रन खर्च करने वाले गेंदबाज हैं। इशांत शर्मा ने साल 2013 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ राजकोट में खेले गए टी20 मैच में अपने 4 ओवर के स्पेल में 52 रन खर्च किये और उन्हें एक विकेट भी नहीं मिला था। युवराज की शानदार पारी की वजह से भारत ने यह मैच जीतने में कामयाबी हासिल की थी।
#1 क्रुणाल पांड्या (55), ब्रिस्बेन, 2018
साल 2018 में ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गयी भारतीय टीम ने पहला टी20 मैच ब्रिस्बेन के मैदान में खेला था। टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला करने वाली भारतीय टीम के सामने ऑस्ट्रेलिया ने बल्लेबाजों की उपयोगी पारियों की मदद से 17 ओवर में 158 रन बनाये। इस मैच में बाएं हाथ के स्पिनर क्रुणाल पांड्या ने अपने 4 ओवर में 55 रन खर्च कर दिए थे और उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था।