Indian Women Batters with Most ODI Hundred: मंगलवार को भारत और न्यूजीलैंड की महिला क्रिकेट टीमों के बीच के तीन मैचों की वनडे सीरीज का तीसरा मुकाबला खेला गया, जो कि सीरीज का निर्णायक मुकाबला रहा। इस मुकाबले को भारतीय टीम 6 विकेट से जीतने में सफल रही। न्यूजीलैंड की टीम ने इस मैच में भारत के सामने जीत के लिए 233 रन का टारगेट रखा था, जिससे मेजबान टीम ने 45वें ओवर में 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया था।
भारत की ओर से इस जीत में स्मृति मंधाना ने अहम भूमिका निभाई। उन्होंने अपने शानदार शतकीय पारी खेली। अब मंधाना वनडे में भारत की ओर से सबसे ज्यादा शतक लगाने वाली बल्लेबाज बन गई हैं। इस आर्टिकल में हम उन 3 भारतीय महिला बल्लेबाजों का जिक्र करेंगे, जिन्होंने वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाए हैं।
3. हरमनप्रीत कौर
इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर दाएं हाथ की विस्फोटक बल्लेबाज हरमनप्रीत कौर हैं, जो वर्तमान में टीम इंडिया की कप्तान भी हैं। हरमन ने अब तक 135 वनडे मुकाबले खेले हैं, जिसमें उन्होंने 38 की औसत से 3648 रन बनाए हैं और उनका स्ट्राइक रेट 73 से ऊपर का रहा है। हरमन के बल्ले से 6 शतकीय पारियां निकली हैं, जिसमें 171* उनका उच्चतम स्कोर रहे है।
2. मिताली राज
भारत में जब भी महिला खिलाड़ियों के बारे में चर्चा होती है, तो मिताली राज का चेहरा जरूर आंखों के सामने आता है। मिताली को महिला क्रिकेट टीम की सचिन तेंदुलकर भी कहा जाता रहा है। भारत की ओर से सबसे ज्यादा वनडे मैच खेलने का रिकॉर्ड मिताली के नाम दर्ज है। इसके अलावा इस फॉर्मेट में सबसे ज्यादा रन बनाने का कारनामा करने वाली खिलाड़ी भी मिताली राज हैं। उन्होंने 232 मैचों में 50.68 की औसत से 7805 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतकीय पारियां निकलीं।
1. स्मृति मंधाना
भारत की ओर से वनडे फॉर्मेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड स्मृति मंधाना के नाम दर्ज हो गया है। बाएं हाथ की इस बल्लेबाज ने अब तक खेले 88 मैचों में 45 की औसत से 3690 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 8 शतकीय पारियां निकली हैं। मंधाना का उच्चतम स्कोर 125 रन रहा है।