3 खिलाड़ी जो कप्तानी में ले सकते हैं विराट कोहली की जगह

महेंद्र सिंह धोनी के कप्तानी छोड़ने का फैसला किया तो यह सभी के समझ से परे था। सभी को लगा कि उनकी कप्तानी छोड़ने का असर टीम पर पड़ेगा लेकिन विराट कोहली ने जिम्मेदारी बेहतरीन तरीके से निभाई। कोहली की कप्तानी में भले ही टीम को दक्षिण अफ्रीका और इंग्लैंड में हार मिली है लेकिन उनकी टीम में अंत तक लड़ने का जज्बा दिखाया। इसके साथ ही टेस्ट मैचों में उनकी कप्तानी में टीम को 22 जीत मिली है, जो धोनी के बाद दूसरे सबसे ज्यादा है। कप्तान के रूप में वह टेस्ट मैचों में वह 16 शतकों की मदद से 4000 से ज्यादा रन बना चुके हैं। कोहली अभी अपने करियर के सबसे शानदार दौर से गुजर रहे हैं। अभी से कोहली भविष्य के भारतीय कप्तान को तैयार कर सकते हैं। आपको उन विकल्पों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कोहली के बाद टीम की कप्तानी संभाल सकते हैं। #3 श्रेयस अय्यर श्रेयस अय्यर घरेलू मैचों के शानदार खिलाड़ी हैं। पिछले 3 सालों में उन्होंने रनों का अम्बार लगा दिया है। अभी तक खेले 49 प्रथम श्रेणी मैचों में उन्होंने 53 की औसत से 4,148 रन बनाये हैं। अय्यर का लक उनका साथ नहीं दे रहा और यही वह है कि उनसे कम बेहतर खिलाड़ी लगातार मौके मिल रहे हैं। उन्होंने वनडे क्रिकेट जरुर खेला है लेकिन अच्छे प्रदर्शन के बावजूद उन्हें टीम से बाहर कर दिया गया। आईपीएल का आधा सत्र बीतने के बाद दिल्ली की कप्तानी करने वाले अय्यर ने टीम को अंत में कई शानदार जीत दिलाये। इसके अलावा उन्हें भारत ए की कप्तानी करने का भी अनुभव है। उन्हें भविष्य के कप्तान के रूप में देखा जा सकता है।#2 पृथ्वी शॉ पृथ्वी शॉ की कप्तानी में भारतीय टीम 2018 अंडर-19 विश्वकप का विजेता बनी थी। शॉ में भारतीय क्रिकेट का भविष्य देखा जा रहा है और उन्हें इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए टीम में शमिल भी किया गया था। सिर्फ 14 प्रथम श्रेणी मैचों में पृथ्वी ने 56 की औसत से 1,418 रन बनाये हैं। इसमें 7 शतकीय पारियां भी शामिल है। मुंबई के लिए घरेलू मैच खेलने वाली शॉ की बल्लेबाजी टेक्निक काफी ठोस है। यही कारण है कि इतनी कम उम्र में भी भारतीय क्रिकेट प्रेमी उन्हें अगला सचिन तेंदुलकर मानते हैं। उनमें विराट कोहली का उत्तराधिकारी बनने की पारी क्षमता है।#1 हार्दिक पांड्या भारतीय क्रिकेट का कोई सितारा अभी सबसे ज्यादा चमक रहा है वो ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या है। हार्दिक के पास बड़े शॉट खेलने की जबरदस्त काबिलियत है और साथ ही उनकी गेंदबाजी में भी काफी धार है। इसमें सबके बीच उनकी शानदार फील्डिंग को भी नहीं भुलाया जा सकता है। 24 वर्षीय हार्दिक पांड्या ने काफी कम समय में काफी क्रिकेट खेल लिया है। उन्होंने अभी तक 11 टेस्ट, 41 वनडे और 35 टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच खेले हैं। इतना क्रिकेट खेलने के बाद भी कई बार वह ऐसी गलती कर देते हैं, जिसकी उम्मीद स्कूल क्रिकेट खेलने वाले बच्चों से भी नहीं होती है। उन्हें इसमें जल्द ही सुधार लाना पड़ेगा। विराट कोहली लगभग 4 सालों से भारतीय टेस्ट टीम की कप्तानी कर रहे हैं। अगर कोहली कप्तानी छोड़ते हैं तो हार्दिक को पहले विकल्प के रूप में देखा जाएगा। हालांकि, उन्हें किसी भी बड़े टूर्नामेंट में कप्तानी करने का अनुभव जरुर नही है लेकिन वह काफी क्रिकेट खेल चुके हैं। लेखक: अथर्व, अनुवादक: ऋषि

Edited by Staff Editor