भारतीय क्रिकेट टीम के इतिहास में 3 सबसे खराब और गलत फैसले देने वाले अम्पायर

इन अम्पायरों को भारतीय फैन्स नापसंद करते हैं
इन अम्पायरों को भारतीय फैन्स नापसंद करते हैं

क्रिकेट का खेल नियम और कायदे से चलता है और इसे चलाने के लिए मैदान पर दो अम्पायर के अलावा मैदान से बाहर भी तीसरा और चौथा अम्पायर मौजूद रहता है। खेल का पूरा दारोमदार इन पर ही निर्भर होता है। लाईट से लेकर बारिश तक सभी तरह के निर्णय अम्पायर के ही हाथ में होते हैं। उन्हें पूरे दिन खड़े रहकर इस बड़ी जिम्मेदारी का निर्वहन करना होता है। कई अम्पायर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में उच्च स्तर के हुए हैं तथा कुछ नाम बेहद खराब भी हुए हैं।

Ad

अच्छे अम्पायरों को दर्शक भी ख़ासा प्यार देते हैं और उन्हें भूलते नहीं हैं लेकिन खराब अम्पायरिंग करने वाले नामों को सिर्फ उनके खराब निर्णयों के आधार पर याद रखा जाता है। अंतरराष्ट्रीय स्तर पर बेहतरीन अम्पायरिंग के कई उदाहरण सामने आए हैं लेकिन खराब अम्पायरिंग के पल भी कई बार देखने को मिले। सचिन तेंदुलकर कई मौकों पर खराब अम्पायरिंग के शिकार हुए हैं। उन्हें काफी बार अम्पायर की गलती के कारण आउट दिया गया। इस तरह खराब अम्पायरिंग करने वाले विश्व के तीन अम्पायरों के बारे में इस आर्टिकल में चर्चा की गई ही। आपको भी इनके बारे में जानकार कोई आश्चर्य शायद नहीं होगा।

मार्क बेंसन

मार्क बेंसन भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट से विवादों में रहे
मार्क बेंसन भारत के खिलाफ सिडनी टेस्ट से विवादों में रहे

इस अम्पायर का नाम आते ही भारतीय दर्शक सबसे ज्यादा गुस्से में दिखते हैं। बेंसन ने अपने करियर का सबसे खराब कार्य सिडनी में 2008 के दौरान किया था। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत के मैच में कई खराब निर्णय दिए थे। इस मैच में सौरव गांगुली का कैच पकड़ने वाले रिकी पोंटिंग से पूछकर निर्णय दिया गया जबकि तीसरा अम्पायर यह काम आराम से कर सकता था। इसके अलावा राहुल द्रविड़ को गलत आउट देने सहित मैच में छह गलत निर्णय थे। भारतीय फैन्स इस अम्पायर को पसंद नहीं करते।

Ad

अशोका डी सिल्वा

अशोका डी सिल्वा के कुछ फैसले भारत के खिलाफ gae
अशोका डी सिल्वा के कुछ फैसले भारत के खिलाफ गए

अशोका डी सिल्वा का अम्पायरिंग में प्रदर्शन मिला जुला रहता था। 2002 में सौरव गांगुली को वेस्टइंडीज के खिलाफ डी सिल्वा ने गलत आउट दिया था। इसके अलावा 2011 वर्ल्ड कप में भी उनके कई फैसले गलत गए थे। इसके बाद आईसीसी ने उन्हें एलिट पैनल से हटा दिया। डी सिल्वा के कई निर्णय चर्चाओं में रहे थे लेकिन आईसीसी ने उन्हें बाद में हटाया।

Ad

स्टीव बकनर

स्टीव बकनर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा खराब फैसले देते थे
स्टीव बकनर भारत के खिलाफ सबसे ज्यादा खराब फैसले देते थे

सचिन तेंदुलकर के कुछ शतक अगर नहीं बने, तो उसमें स्टीव बकनर का बड़ा हाथ रहा है। इस अम्पायर ने तेंदुलकर को कई बार गलत आउट दिया है। इसके अलावा 2008 के सिडनी टेस्ट में स्टीव बकनर भी मार्क बेंसन के साथ थे। क्रिकेट इतिहास में भारत के लिए सबसे खराब अम्पायर बकनर ही रहे हैं। इनके गलत फैसलों की लिस्ट काफी लम्बी है और सचिन तेंदुलकर के साथ भारतीय टीम के अन्य खिलाड़ी आउट होने वाले बल्लेबाज रहे हैं।

Quick Links

Edited by Naveen Sharma
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications