#) 113 रन vs पाकिस्तान, दिसंबर 2012
पाकिस्तान की टीम ने 2012-13 में भारत का दौरा किया और सीरीज का पहला मुकाबला चेन्नई में खेला गया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत का स्कोर 29-5 था, जब धोनी बल्लेबाजी करने आए थे। धोनी ने पहले सुरेश रैना (43) के साथ 73 रनों की साझेदारी करते हुए स्कोर को 100 के पार पहुंचाया और इसके बाद रविचंद्रन अश्विन के साथ 125* रनों की साझेदारी करते हुए 227-6 के सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।
महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में 125 गेंदों में नाबाद रहते हुए 6 चौके और 3 छक्कों की मदद से 113* रन बनाए। धोनी ने मुश्किल स्थिति से निकालते हुए भारत की पारी ढेर होने से बचाया। हालांकि पाकिस्तान ने नासिर जमशेद की शतकीय पारी की बदौलत 49वें ओवर में इस स्कोर को हासिल कर लिया। हालांकि धोनी को उनकी शतकीय पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया।