Indian Team T20 World Cup after IPL: हाल ही में भारत में आईपीएल के 17वें सीजन का समापन हुआ और अब भारतीय टीम यूएसए और वेस्टइंडीज में टी20 वर्ल्ड कप 2024 खेलने के लिए तैयार है। भारतीय स्क्वाड में चुने गए कुछ खिलाड़ी आईपीएल 2024 में काफी अच्छे फॉर्म में रहे, तो वहीं कई खिलाड़ी बुरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे। दुनिया भर के खिलाड़ियों ने टी20 वर्ल्ड कप से पहले आईपीएल खेलने को तैयारी के लिहाज से अच्छा बताया। यहां तक कि इस बार ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क भी खेलते नजर आए, जो पिछले कई सालों से भारत में खेले जाने वाली लीग से दूर थे।
हालांकि, भारतीय टीम ने आईपीएल के समापन के ठीक बाद जब-जब टी20 वर्ल्ड कप खेला है, तब-तब उसका प्रदर्शन खराब रहा है। हालांकि, इस संस्करण में भारतीय टीम से इस बुरे रिकॉर्ड को सुधारने की उम्मीद होगी। इस आर्टिकल में हम ऐसे ही 3 मौकों का जिक्र करने जा रहे हैं, जब भारतीय टीम को आईपीएल के बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर निराशा झेलनी पड़ी।
आईपीएल के ठीक बाद टी20 वर्ल्ड कप खेलने पर कैसा रहा है भारतीय टीम का प्रदर्शन?
1. टी20 वर्ल्ड कप 2009: सुपर-8 से बाहर
टी20 वर्ल्ड कप का दूसरा संस्करण साल 2009 में इंग्लैंड में खेला गया था। टूर्नामेंट की शुरुआत 5 जून से हुई थी। उसी साल आईपीएल का आयोजन दक्षिण अफ्रीका में हुआ था, जो 18 अप्रैल से 24 मई तक खेला गया था। आईपीएल 2009 के समापन के ठीक 12 दिन के बाद भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप खेला था। उस संस्करण में भारत का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा और टीम सुपर-8 स्टेज से ही बाहर हो गई थी। उस टूर्नामेंट में भारत को ग्रुप स्टेज के दोनों मैचों में जीत मिली थी लेकिन सुपर-8 स्टेज के दौरान तीनों ही मैचों में हार का सामना करना पड़ा था।
2. टी20 वर्ल्ड कप 2010: सुपर-8 से बाहर
2010 में खेले गए टी20 वर्ल्ड कप के तीसरे संस्करण में भारत का हाल बुरा हुआ था। वेस्टइंडीज में खेले गए टूर्नामेंट की शुरुआत 30 अप्रैल से हुई थी। उस साल आईपीएल 25 अप्रैल तक खेला गया था और 5 दिन बाद ही टी20 वर्ल्ड कप की शुरुआत हो गई थी। 2009 की तरह ही इस बार भी भारतीय टीम को इसकी कीमत चुकानी पड़ी और वह सुपर-8 से ही बाहर हो गई।
3. टी20 वर्ल्ड कप 2021- ग्रुप स्टेज से बाहर
टी20 वर्ल्ड कप का सातवां संस्करण साल 2021 में भारत की मेजबानी में यूएई में खेला गया था। इस टूर्नामेंट की शुरुआत 17 अक्टूबर से हुई थी। उस साल आईपीएल दो चरण में हुआ था और दूसरा लेग 19 सितंबर से 15 अक्टूबर तक खेला गया था। आईपीएल 2021 के समापन के ठीक 8 दिन बाद भारतीय टीम ने टी20 वर्ल्ड कप मैच खेला था और ग्रुप स्टेज से ही बाहर होना पड़ा था। भारतीय टीम ने पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के खिलाफ मुकाबले गंवा दिए थे और इसी की वजह से 5 मैच में उसके 6 अंक ही हो पाए थे, जो आगे जाने के लिए काफी नहीं थे।