3 instances when Dhanashree Verma accused of cheating Yuzvendra Chahal: भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का रिश्ता सुर्खियों में बना हुआ है। खबरें हैं कि जल्द ही युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा का तलाक हो सकता है। हालांकि कपल की तरफ इस बारे में कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है जिससे तलाक की पुष्टि हो सके, लेकिन युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा ने तलाक की खबरों का खंडन भी नहीं किया है।
जब से युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा के तलाक की खबर सोशल मीडिया पर आई है, फैंस धनश्री वर्मा को जमकर ट्रोल कर रहे हैं। उनका मानना है कि धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल को धोखा दिया है। अगर गौर किया जाए तो यह बात काफी हद तक सच भी है। चहल से शादी करने के बाद भी धनश्री का नाम किसी ना किसी शख्स से जुड़ता रहा। हम आपको तीन ऐसे मौकों के बारे मे बताएंगे, जब धनश्री वर्मा पर आरोप लगे है कि वह अपने पति और क्रिकेटर युजवेंद्र चहल को धोखा दे रही हैं।
3. धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर का रिश्ता
पिछले दो- तीन सालों से धनश्री वर्मा का नाम टीम इंडिया के बल्लेबाज श्रेयस अय्यर के साथ भी जोड़ा जा रहा है। धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुआ था, जिसके बाद सोशल मीडिया पर खबरे थीं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। वहीं धनश्री वर्मा और श्रेयस अय्यर को एक साथ कई बार एक साथ स्पॉट भी किया गया है। जिसकी वजह से फैंस का मानना है कि धनश्री वर्मा युजवेंद्र चहल को धोखा दे रही हैं।
2. धनश्री वर्मा और प्रतीक उतेकर की क्लोज तस्वीर
जाने- माने कोरियोग्राफर प्रतीक उतेकर ने 2023 में अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की थी, जिसमें धनश्री वर्मा उनके साथ पोज दे रही थीं। दोनों तस्वीर में काफी क्लोज नजर आ रहे थे। जिसके बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर अटकलें शुरू हो गईं कि उनका अफेयर प्रतीक से चल रहा।
1. जब धनश्री वर्मा ने चहल सरनेम हटाया
धनश्री वर्मा ने युजवेंद्र चहल से शादी करने के बाद अपना सरनेम बदल लिया था। उन्होंने अपना नाम धनश्री वर्मा से धनश्री चहल कर लिया था। शादी के दो साल बाद ही साल 2022 के अक्टूबर महीने में धनश्री ने अपना सरनेम चहल से बदल कर दोबारा वर्मा कर लिया था। इस वाकये के बाद धनश्री पर आरोप था कि वह युजवेंद्र को छोड़ने जा रही हैं। साथ ही करियर में ग्रोथ करने के बाद वह यूजी से तलाक भी ले लेंगी। वहीं अब यह आरोप सच साबित होता नजर आ रहा है।