Hasin Jahan accused Mohammed Shami: भारतीय क्रिकेट टीम के शानदार खिलाड़ी मोहम्मद शमी ने एक बार फिर टीम इंडिया में वापसी कर ली है। शमी ने खुद को फिट करने के लिए दिन-रात कड़ी मेहनत की। शमी अपनी चोट से तो उबर गए हैं लेकिन उनकी पर्सनल लाइफ जगजाहिर है। शमी की पर्सनल लाइफ में जो कुछ भी हुआ है वह किसी से छिपा नहीं है। साल 2018 में मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां ने उन पर कई तरह के आरोप लगाए थे, जैसे- अन्य औरतों के साथ संबंध, मारपीट, घरेलू हिंसा और सबसे बड़ा आरोप मैच फिक्सिंग के रूप में लगाया था।
हालांकि हसीन जहां किसी भी आरोप को कोर्ट में साबित नहीं कर पाई थीं, जिसकी वजह से कोर्ट में मोहम्मद शमी पर लगे हर आरोप को बेबुनियाद बताया था। लेकिन पाकिस्तान संग मैच फिक्सिंग के आरोप ने शमी को अंदर तक झकझोर दिया था। वह इस आरोप से इस हद तक परेशान हो गए थे कि आत्महत्या तक करने की सोच ली थी। हसीन जहां अपनी बेटी आयरा को लेकर भी इस भारतीय गेंदबाज पर निशाना साधती रहती हैं। बता दें कि आयरा शमी की भी बेटी है। इस कड़ी में हम आपको तीन ऐसे मौकों के बारे में बताएंगे जब हसीन जहां ने बेटी आयरा की वजह से शमी पर आरोप लगाए।
3. कॉल पर बेटी से बात तक नहीं करते मोहम्मद शमी
हसीन जहां ने 1 अगस्त को इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर की थी। पोस्ट के कैप्शन में हसीन जहां ने मोहम्मद शमी पर आरोप लगाते हुए लिखा था कि आईजी कोर्ट में जल्दी सुनवाई होने वाली है, वहां पर ये बात आएगी ही कि जिम्मेदार बाप बेटी को जन्मदिन का उपहार भेजना दूर की बात है, जन्मदिन की शुभकामनाएं देना या कॉल कर बात करना भी जरूरी नहीं समझता है और मीडिया पर झूठ पर झूठ इंटरव्यू देता है। कभी भी बेटी का भविष्य सवांरने के लिए इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ाने की कोशिश नहीं की। अब संदेश आया है बेटी से मिलना है, मिलो तो सही बेटी को भी पता चले बाप भी है जो एहसान कभी नहीं किया।अल्लाह अगर सुधार दे और खुद की जिम्मेदारी को समझें तो बहुत अच्छी बात है।
2. मोहम्मद शमी पर झूठे दिखावे का लगाया था आरोप
साल 2024 अक्टूबर महीने की शुरुआत में मोहम्मद शमी अपनी बेटी से मिले थे। उस वक्त हसीन जहां ने आरोप लगाया था कि शमी अपनी बेटी आयरा के बारे में कोई खोज-खबर नहीं लेते हैं। शमी का बेटी से मिलना महज दिखावा है। हसीन ने कहा था कि आयरा को गिटार और कैमरा खरीदना था, लेकिन शमी ने उसे नहीं खरीदकर दिलाया। इसकी जगह शमी बेटी को शोरूम के उस ब्रांड में ले गया, जिसको वो एंडोर्स करते हैं।
1. मोहम्मद शमी पर लगाया खुद को और बेटी को धमकी दिलाने का आरोप
इस साल की शुरुआत में हसीन जहां ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये मोहम्मद शमी पर पुलिस और सरकार की मदद से अपनी हत्या की योजना बनाने का आरोप लगाया था। हसीन जहां ने दावा किया कि उन्हें अधिकारियों के तरफ से पर्याप्त मदद नहीं मिली। हसीन जहां ने साथ ही बताया कि उनको और उनकी बेटी को अमरोहा पुलिस स्टेशन पर अधिकारियों ने धमकाया था।