2) शोएब अख़्तर- वीरेंदर सहवाग
भारत का साल 2004 का पाकिस्तान दौरा, जब वीरेंदर सहवाग टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में तिहरा शतक लगाने वाले पहले भारतीय बनने वाले थे। मगर शोएब अख़्तर लगातार सहवाग को एक के बाद एक बाउंसर फेंक रहे थे।
हर एक बाउंसर के बाद अख़्तर सहवाग के पास जाते और उन्हें हुक शॉट खेलने की चुनौती देते नजर आते। बाउंसर आती रहीं फिर एक समय ऐसा भी आया जब सहवाग ने जवाब में कहा,"गेंद कर रहे हो या भीख मांग रहे हो।"
1) युवराज सिंह- एंड्रू फ्लिंटॉफ
2007 टी20 विश्व कप के उस लम्हे को भला कौन भुला सकता है। गलती एंड्रू फ्लिंटॉफ ने की और भुगतान युवा गेंदबाज स्टुअर्ट ब्रॉड को करना पड़ा। भारत और इंग्लैंड के बीच सुपर-8 मुक़ाबला और पांचवें स्थान पर युवराज सिंह बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे।
फ्लिंटॉफ युवराज पर तंज़ कसते नजर आए और युवराज के बारे में हम सभी जानते हैं कि वो चुप बैठने वालों में से तो बिलकुल नहीं हैं। इन दोनों के बीच गहमागहमी का भुगतान स्टुअर्ट ब्रॉड को छः छक्कों के रूप में करना पड़ा था।