धोनी द्वारा मैच को छक्के से खत्म किया जाने का दर्शकों को आईपीएल में 6 साल लंबा इंतजार करना पड़ा। इस बार का आईपीएल धोनी के लिए किसी बुरे सपने की तरह रहा है। उनकी नई टीम राइजिंग पुणे सुपरजायंट्स टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। पिछले दो बार के मुकाबले इस बार धोनी के लिए हालात काफी मुश्किल थे। लेकिन उन्होंने अपने कूल ना खोते हुए मैच में आखिरी गेंद पर खत्म किया। 173 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पुणे को आखिरी ओवर में 23 रन चाहिए थे। आखिरी की 2 बॉल में पुणे को 12 रनों की दरकार थी। धोनी ने लगातार दो बॉल पर 2 छक्के लगाकार मैच को शानदार तरीके से खत्म किया और धोनी ने फिर साबित किया कि उन्हें सबसे अच्छा मैच फिनिशर क्यों कहा जाता है। लेखक- उमीद डे, अनुवादक- विजय शर्मा
Edited by Staff Editor