3 मौके जब भारतीय खिलाड़ियों ने दिया स्लेजिंग का मुंह तोड़ जवाब

England v India - Twenty20 Super Eights
England v India - Twenty20 Super Eights

3. शोएब अख्तर बनाम हरभजन सिंह

India v England: Group B - 2011 ICC World Cup
India v England: Group B - 2011 ICC World Cup

भारत-पाकिस्तान के मैच में स्लेजिंग बहुत ही आम बात है। कोई कुछ भी कह ले और कितनी ही खेल भावना की बातें कर ली जाए लेकिन भारत-पाकिस्तान के बीच का मैच किसी जंग से कम नहीं होता। यूं तो भारत पाकिस्तान के बीच स्लेजिंग कई बार हुई लेकिन फिलहाल हम बात कर रहे हैं 2010 में एशिया कप के दौरान हरभजन सिंह औऱ शोएब अख्तर के बीच हुए स्लेजिंग मोमेंट की।

पहले बल्लेबाजी करते हुए पाकिस्तान ने 267 रन का स्कोर बनाया। पाकिस्तान की गेंदबाजी और भारत के बैटिंग लाइन अप को देखते हुए ये मैच काफी रोमांचक था। मैच में रोमांच अपने चरम पर था और आखिरी ओवर में जीत के लिए 7 रनों की जरूरत थी। गौतम गंभीर और हरभजन सिंह क्रीज पर डटे हुए थे।

सेकेंड लास्ट ओवर डालने के बाद पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शोएब अख्तर अपना आपा खो बैठे और हरभजन सिंह पर टिप्पणी करने लगे। लेकिन हरभजन ने भी इस स्लेजिंग का जवाब जोरदार छक्का लगाकर दिया। आखिरकार टीम इंडिया ने ये मैच भी जीता।

Quick Links

App download animated image Get the free App now