नेटवेस्ट ट्रॉफी में शर्ट लहराना
इस घटना के बारे में तो शायद क्रिकेट देखने वाले हर व्यक्ति को पता होगा। इंग्लैंड के खिलाफ ऐसा हुआ था। भारत दौरे पर 2001 में इंग्लैंड ने जब सातवाँ मैच भारत को रोमांचक तरीके से हराया था। भारत को तीन गेंद पर छह रन चाहिए थे और भारत के पास 2 विकेट थे। फ्लिंटॉफ ओवर कर रहे थे और श्रीनाथ को आउट कर शर्ट हवा में लहराई। इस घटना के पंद्रह महीने बाद नेटवेस्ट ट्रॉफी के फाइनल में जब युवराज और कैफ ने लॉर्ड्स में फाइनल मैच जिताया था तब गांगुली ने बालकनी में शर्ट उतारकर लहराई थी।
PREVIOUS
2 / 2
Published 31 May 2020, 13:54 IST