IPL के वह 3 इमर्जिंग प्लेयर विजेता जो कहीं गुमनामी में खो गये

#1 इकबाल अब्दुल्लाह

2011 में टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ युवा प्रतिभा का सम्मान करने के लिए राइजिंग स्टार ऑफ द ईयर के पुरस्कार से नवाजा गया था। इकबाल अब्दुल्लाह आईपीएल में उस साल के पहले आधिकारिक उभरते सितारे थे और यहां तक ​​कि यह युवा पुरस्कार जीतने वाले पहले स्पिनर थे। पुरस्कार प्राप्त करने वाले 21 वर्षीय अब्दुल्ला ने कोलकाता नाइट राइडर्स की ओर से 15 मैचों में 16 विकेट लिए और प्रति ओवर लगभग 6 रनों की इकॉनमी रेट बनाए रखी। इक्की जो कि उनका निक नाम रहा है, 2012 में केकेआर की पहली खिताब जीत में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि उन्होंने इस बार कई विकेट लेने में कामयाब नहीं रहे, लेकिन उन्होंने अपनी इकॉनमी रेट पर मजबूत पकड़ बनाये रखी और गंभीर के विश्वसनीय खिलाड़ी रहे जो रनों के बहाव को रोक सके। लेकिन आजमगढ़ के इस खिलाड़ी की इकॉनमी रेट बढ़ती गयी और बीते साल यह 11 रन प्रति ओवर पहुंच गयी। इसलिए, पिछले दो उल्लेखित खिलाड़ियों की तरह उनकी वापसी नहीं हो सकी है। जैसा कि अंदाजा था उसे नीलामी में कोई खरीददार नहीं मिला। वह अब स्थानीय टूर्नामेंट में खेल रहे है और अगले साल फ्रैंचाइजी आधारित क्रिकेट के सबसे बड़े टूर्नामेंट में वापसी करना चाहेंगे। लेखक- शुवात्दिय बोस अनुवादक- सौम्या तिवारी

Edited by Staff Editor