आईपीएल के 3 खिलाड़ी जो भारत के लिए 2020 टी-20 वर्ल्ड कप में खेल सकते हैं 

संजू सैमसन 
संजू सैमसन 

#2 संजू सैमसन

संजू सैमसन 
संजू सैमसन

संजू सैमसन ने अपना रणजी डेब्यू केवल 16 साल की उम्र में ही कर लिया था। जिसके बाद उन्होंने अपने प्रदर्शन से लगातार प्रभावित किया है। संजू सैमसन तकनीकी रूप से काफी दक्ष खिलाड़ी हैं। इसका सबूत उन्होंने आईपीएल में बड़े-बड़े गेंदबाजों के सामने रन बनाकर दिया है।

संजू सैमसन ने भारत के लिए अपना डेब्यू 2015 में ज़िम्बाब्वे के खिलाफ टी-20 मैच में किया था। जिसके बाद उन्हें दोबारा खेलने का मौका नहीं मिला। आईपीएल में संजू 93 मैचों में 2200 से भी ज्यादा रन बना चुके हैं और घरेलू क्रिकेट में भी अच्छा कर रहे हैं। संजू के लिए आईपीएल का पिछला सीजन बेहतरीन रहा था। 2020 में होने वाले टी-20 विश्व कप में वो भारतीय टीम का हिस्सा बन सकते हैं।

#3 नितीश राणा

नितीश राणा
नितीश राणा

नितीश राणा उस समय सुर्खियों में आए, जब उन्होंने आईपीएल के 2017 के संस्करण में मुंबई इंडियंस के लिए शानदार प्रदर्शन किया। राणा ने आईपीएल के साथ ही घरेलू क्रिकेट में भी खूब रन बनाये । उन्होंने रणजी ट्रॉफी के 2017-18 सीजन में 55 के अविश्वसनीय औसत से 613 रन बनाए।

आईपीएल में नितीश राणा अब कोलकाता की टीम की तरफ से खेल रहे हैं और उन्होंने इस साल भी कुछ शानदार पारियां खेली थी। राणा मध्यक्रम में एक आक्रामक बल्लेबाज के रूप में भारत के लिए टी-20 विश्व कप में अहम भूमिका निभा सकते हैं।

Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता