2.श्रेयस गोपाल
श्रेयस गोपाल कर्नाटक के स्पिन ऑलराउंडर खिलाड़ी हैं और आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की टीम का हिस्सा हैं। उनकी गुगली के आगे बड़े से बड़े बल्लेबाज भी चकमा खा जाते हैं। 2019 के आईपीएल सीजन में उन्होंने रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हैट्रिक विकेट ली थी, जिसमें विराट कोहली और एबी डीविलियर्स जैसे दिग्गजों का विकेट भी शामिल था। वो अभी तक आईपीएल में कुल 38 विकेट ले चुके हैं।
वहीं बात अगर उनकी बल्लेबाजी की करें तो वो भी कुछ कम नहीं है। श्रेयस गोपाल ने कई मौकों पर शानदार बल्लेबाजी कर राजस्थान रॉयल्स को संकट से निकाला है। उनका आईपीएल में स्ट्राइक रेट 107 का है और वो 127 रन बना चुके हैं, जबकि उन्हें ज्यादा पारियां नहीं मिलती हैं। फर्स्ट क्लास क्रिकेट की अगर बात करें तो वो अभी तक 2674 रन बना चुके हैं और उनका उच्चतम स्कोर नाबाद 150 रन है। ये आंकड़े देखकर पता लगता है कि उनके अंदर बल्लेबाजी की भी क्षमता काफी है।
1.कृष्णप्पा गौतम
इस लिस्ट में पहला नाम है कृष्णप्पा गौतम का। वो एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों ही विभागों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। कृष्णप्पा गौतम अभी तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे लेकिन पिछले साल ट्रेड के जरिए वो किंग्स इलेवन पंजाब में चले गए।
गौतम ने आईपीएल में कई बार अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग का जबरदस्त उदाहरण पेश किया है। उन्होंने आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में सिर्फ 11 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके अलावा कर्नाटक प्रीमियर लीग के एक मैच में उन्होंने सिर्फ 54 गेंद पर 7 चौके और 13 छक्के की मदद से 134 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली थी। उसी मैच में उन्होंने 15 रन देकर 8 विकेट भी चटकाए थे और एक नया रिकॉर्ड बना दिया था। इसके अलावा गौतम अपनी कैचिंग के लिए भी मशहूर हैं। आईपीएल में बाउंड्री लाइन पर उन्होंने कई जबरदस्त कैच पकड़े हैं।
ऐसे में हम कह सकते हैं कि कृष्णप्पा गौतम भारत के लिए एक जबरदस्त ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं।