2.कृष्णप्पा गौतम
कृष्णप्पा गौतम एक ऐसे खिलाड़ी हैं जो तीनों ही विभागों में काफी बेहतरीन प्रदर्शन करते हैं। कृष्णप्पा गौतम अभी तक राजस्थान रॉयल्स का हिस्सा थे लेकिन पिछले साल ट्रेड के जरिए वो किंग्स इलेवन पंजाब में चले गए।
गौतम ने आईपीएल में कई बार अपनी गेंदबाजी, बल्लेबाजी और फील्डिंग का जबरदस्त उदाहरण पेश किया है। उन्होंने आईपीएल 2018 में मुंबई इंडियंस के खिलाफ एक मैच में सिर्फ 11 गेंद पर 4 चौके और 2 छक्के की मदद से 33 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी। इसके अलावा कर्नाटक प्रीमियर लीग के एक मैच में उन्होंने सिर्फ 54 गेंद पर 7 चौके और 13 छक्के की मदद से 134 रनों की नाबाद धुआंधार पारी खेली थी। उसी मैच में उन्होंने 15 रन देकर 8 विकेट भी चटकाए थे और एक नया रिकॉर्ड बना दिया था। इसके अलावा गौतम अपनी कैचिंग के लिए भी मशहूर हैं। आईपीएल में बाउंड्री लाइन पर उन्होंने कई जबरदस्त कैच पकड़े हैं।
कृष्णप्पा गौतम जबरदस्त गेंदबाजी के अलावा जरुरत पड़ने पर तेजी से रन भी बना सकते हैं, इसलिए वो टी20 वर्ल्ड कप में भारतीय टीम के लिए अहम भूमिका निभा सकते हैं। भारतीय टीम ऑलराउंडर खिलाड़ियों की कमी से जूझ रही है और कृष्णप्पा गौतम उस कमी को पूरा कर सकते हैं। वर्ल्ड कप जैसा टूर्नामेंट जीतने के लिए ऑलराउंडर खिलाड़ी की सख्त जरुरत होती है और कृष्णप्पा गौतम इस कसौटी पर एकदम खरे उतरते हैं।