#2 नितीश राणा
![नितà¥à¤¶ राणा](https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/cc423-15751385352239-800.jpg?w=190 190w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/cc423-15751385352239-800.jpg?w=720 720w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/cc423-15751385352239-800.jpg?w=640 640w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/cc423-15751385352239-800.jpg?w=1045 1045w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/cc423-15751385352239-800.jpg?w=1200 1200w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/cc423-15751385352239-800.jpg?w=1460 1460w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/cc423-15751385352239-800.jpg?w=1600 1600w, https://statico.sportskeeda.com/editor/2019/11/cc423-15751385352239-800.jpg 1920w)
बाएं हाथ के आक्रामक बल्लेबाज नितीश राणा आईपीएल के पिछले तीन सीजनों से लगातार 300 से ज्यादा रन बनाते आ रहे हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स ने उन्हें 2018 में 3.4 करोड़ रुपए में खरीदा था। इसके बाद कोलकाता नाइट राइडर्स ने 2019 में भी उन्हें रिटेन किया।
उन्होंने पिछले सीजन में 146.38 की स्ट्राइक रेट से 344 रन बनाए। इस दौरान उन्होंने अपने आईपीएल करियर की सबसे बेहतरीन पारी (46 गेंद पर 85 रन) भी खेली थी। नितीश राणा ने साल 2015-16 में दिल्ली की ओर से अपने फर्स्ट क्लास क्रिकेट करियर की शुरुआत की थी और उस सीजन में उन्होंने एक शतक और तीन अर्धशतक के साथ 50.63 की औसत से कुल 557 रन बनाए थे।
इस शानदार प्रदर्शन के बावजूद नितीश राणा को भारतीय टीम की ओर से अभी तक खेलने का मौका नहीं मिल सका है।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज़ स्पोर्ट्सकीड़ा पर पाएं।