ENG v IND: T20 और ODI सीरीज़ खेलने से पहले टीम इंडिया के लिए ध्यान में रखने लायक़ 3 प्रमुख बातें

भारतीय क्रिकेट टीम जुलाई से अपने इंग्लैंड दौरे की शुरुआत करेगी। इस दौरान भारतीय टीम को इंग्लैंड क्रिकेट टीम के खिलाफ 3 जुलाई से 3 टी20 मैचों की सीरीज और फिर 12 जुलाई से 3 एकदिवसीय मैचों की सीरीज खेलनी है। विदेशी धरती और खासकर इंग्लैंड की पिचों पर भारतीय खिलाड़ियों की जमकर परीक्षा होने वाली है। ऐसे में भारतीय टीम भी इस दौरे को हल्के में नहीं ले रही है और काफी अभ्यास भी कर रही है। विदेशी धरती पर रन बटोरने के लिए टीम इंडिया में विराट कोहली, रोहित शर्मा और शिखर धवन जैसे शानदार बल्लेबाज हैं जो कि टीम को मजबूत शुरुआत देने के लिए काफी मायने रखेंगे। वहीं टीम को कुछ कमजोरियों पर भी ध्यान देना होगा क्योंकि इंग्लैंड को उसी के घर में मात देना आसान काम नहीं है। ऐसे में इंग्लैंड के खिलाफ टी20 और एकदिवसीय सीरीज खेलने से पहले भारतीय टीम को कुछ बातों पर ध्यान देना बेहद जरूरी है।

#3 मोईन अली और आदिल रशीद

इंग्लैंड की टीम में मोईन अली और आदिल रशीद जैसे शानदार गेंदबाज मौजूद हैं। दोनों ही गेंदबाज अपनी फिरकी से विरोधी बल्लेबाजों को चकमा देने में माहिरा हैं। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गए पहले दो एकदिवसीय मुकाबले में इंग्लैंज की जीत में दोनों गेंदबाज हीरो रहे। इंग्लैंड की ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ जीत में मोईन अली और आदिल रशीद ने अपनी गेंदबाजी का जलवा दिखाया और शुरुआती दोनों एकदिवसीय में इन गेंदबाजों ने मिलकर 10 विकेट अपने नाम किए। कप्तान इयोन मोर्गन ने पॉवर-प्ले ओवरों के दौरान मोईन अली का इस्तेमाल किया है और इसका टीम को भी पूरा फायदा मिला क्योंकि ऑफ स्पिनर मोईन अली ने इस दौरान विपक्षी टीम के विकेट झटक लिए और उनपर दबाव बनाने में सफल रहे। मोईन अली की ताकत उनकी लाइन और लेंथ की सटीकता है। अपनी गेंदबाजी से वो बल्लेबाजों का फोकस बिगाड़ देते हैं. जबकि, आदिल रशीद का उपयोग ज्यादातर खेल के बीच में और बाद के चरणों में किया गया। यह आखिर में एक सही रणनीति साबित हुई क्योंकि लेग स्पिनर ने अपनी फिरकी का कमाल दिखा कर कई बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखा दी। हालांकि साल 2014 में खेली गई भारत और इंग्लैंड के बीच सीरीज में मोईन अली ने दो मैचों में खेलते हुए दो विकेट हासिल किए थे। लेकिन यह पहली बार था जब मोईन अली भारतीय टीम के खिलाफ घर में गेंदबाजी कर रहे थे। अब दोनों गेंदबाज इंग्लैंड की पिचों से भी बखूबी वाकिफ है। ऐसे में भारतीय टीम को इन दोनों गेंदबाजों से पार पाना बेहद जरूरी होगा।

#2 इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की बेहतरीन फ़ॉर्म

भारतीय टीम इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नजरअंदाज नहीं कर सकती हैं क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड टीम वर्तमान में वनडे क्रिकेट में नंबर 1 पर है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास एक शानदार बल्लेबाजी क्रम मौजूद है। उनके पास जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और जॉनी बेयरस्टो जैसे टीम को मजबूती देने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं इयोन मोर्गन, जो रूट, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और मोईन अली जैसे खिलाड़ी मध्य क्रम में क्रीज पर टिके रहते हैं। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक नई खोज है क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज मैदान पर आते ही आक्रामक खेल की शुरुआत कर देते हैं। जिससे विराधी टीम अपने आप दबाव में आ जाती है। इसके साथ ही शुरुआती रन बटोरने के लिए मध्य क्रम के लिए भी आधार बन जाता है। वहीं इयोन मोर्गन और जो रूट मध्य क्रम में रन बना रहे हैं और वे इंग्लैंड की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा चुके हैं। इसके अलावा टीम इंग्लैंड में जोस बटलर जैसे बल्लेबाज भी मौजूद है जो इस साल आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का परिचय देते हुए लगातार 5 अर्धशतक लगाते हुए राजस्थान रॉयल्स को प्ले-ऑफ़ तक पहुंचाया था। ऐसे में फॉर्म में मौजूद इन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है।

# 3 फ़्लैट पिच, छोटे मैदान यानी गेंदबाज़ों की शामत

गर्मी का मौसम है, जिसके चलते इंग्लैंड में फ्लैट पिचें देखने को मिलेंगी। वहीं तीन टी20 मैच मैनचेस्टर, कार्डिफ और ब्रिस्टल में खेले जाएंगे। इनमें मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड एक सही आकार का मैदान है तो वहीं कार्डिफ और ब्रिस्टल छोटे आकार के मैदान हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो यहां रनों की बरसात देखी जा सकती है। वहीं यह पहली बार होगा जब भारत कार्डिफ और ब्रिस्टल में टी20 मैच खेलेगा। इससे पहले साल 2011 में टीम ने मैनचेस्टर में टी20 मुकाबला खेला था जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। भारतयी टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में खेल चुके हैं और ऐसे में वो इन मैदानों से भी काफी वाकिफ होंगे। जबकि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी पहली बार इंग्लैंड में खेलेगी। जिसके कारण यह देखना भी दिलचस्प होगा कि वे इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ उनके घर में कैसी गेंदबाजी करते हैं। मैदान को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी हो जाता है कि वो टी20 मैचों के दौरान इन मैदानों के लिहाज से सही बैठने वाले गेंदबाजों का चयन करे ताकि मैदान में गेंदबाज रन न लुटाएं। लेखक: ध्रुव पी अनुवादक: हिमांशु कोठारी

Edited by Staff Editor
Sportskeeda logo
Close menu
WWE
WWE
NBA
NBA
NFL
NFL
MMA
MMA
Tennis
Tennis
NHL
NHL
Golf
Golf
MLB
MLB
Soccer
Soccer
F1
F1
WNBA
WNBA
More
More
bell-icon Manage notifications