#2 इंग्लैंड के बल्लेबाज़ों की बेहतरीन फ़ॉर्म
भारतीय टीम इंग्लैंड के बल्लेबाजों को नजरअंदाज नहीं कर सकती हैं क्योंकि इंग्लैंड के बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में हैं। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इंग्लैंड टीम वर्तमान में वनडे क्रिकेट में नंबर 1 पर है। इंग्लैंड क्रिकेट टीम के पास एक शानदार बल्लेबाजी क्रम मौजूद है। उनके पास जेसन रॉय, एलेक्स हेल्स और जॉनी बेयरस्टो जैसे टीम को मजबूती देने वाले बल्लेबाज हैं। वहीं इयोन मोर्गन, जो रूट, जोस बटलर, बेन स्टोक्स और मोईन अली जैसे खिलाड़ी मध्य क्रम में क्रीज पर टिके रहते हैं। जेसन रॉय और जॉनी बेयरस्टो इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज के तौर पर एक नई खोज है क्योंकि दोनों ही बल्लेबाज मैदान पर आते ही आक्रामक खेल की शुरुआत कर देते हैं। जिससे विराधी टीम अपने आप दबाव में आ जाती है। इसके साथ ही शुरुआती रन बटोरने के लिए मध्य क्रम के लिए भी आधार बन जाता है। वहीं इयोन मोर्गन और जो रूट मध्य क्रम में रन बना रहे हैं और वे इंग्लैंड की सफलता में महत्वपूर्ण भूमिका भी निभा चुके हैं। इसके अलावा टीम इंग्लैंड में जोस बटलर जैसे बल्लेबाज भी मौजूद है जो इस साल आईपीएल में अपनी बल्लेबाजी का परिचय देते हुए लगातार 5 अर्धशतक लगाते हुए राजस्थान रॉयल्स को प्ले-ऑफ़ तक पहुंचाया था। ऐसे में फॉर्म में मौजूद इन इंग्लैंड के बल्लेबाजों को रोकना भारतीय गेंदबाजों के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होने वाला है।