# 3 फ़्लैट पिच, छोटे मैदान यानी गेंदबाज़ों की शामत
गर्मी का मौसम है, जिसके चलते इंग्लैंड में फ्लैट पिचें देखने को मिलेंगी। वहीं तीन टी20 मैच मैनचेस्टर, कार्डिफ और ब्रिस्टल में खेले जाएंगे। इनमें मैनचेस्टर में ओल्ड ट्रैफोर्ड क्रिकेट ग्राउंड एक सही आकार का मैदान है तो वहीं कार्डिफ और ब्रिस्टल छोटे आकार के मैदान हैं। इस लिहाज से देखा जाए तो यहां रनों की बरसात देखी जा सकती है। वहीं यह पहली बार होगा जब भारत कार्डिफ और ब्रिस्टल में टी20 मैच खेलेगा। इससे पहले साल 2011 में टीम ने मैनचेस्टर में टी20 मुकाबला खेला था जिसमें भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा था। भारतयी टीम में भुवनेश्वर कुमार और जसप्रीत बुमराह इंग्लैंड में खेल चुके हैं और ऐसे में वो इन मैदानों से भी काफी वाकिफ होंगे। जबकि युजवेंद्र चहल और कुलदीप यादव की जोड़ी पहली बार इंग्लैंड में खेलेगी। जिसके कारण यह देखना भी दिलचस्प होगा कि वे इंग्लैंड के बल्लेबाजों के खिलाफ उनके घर में कैसी गेंदबाजी करते हैं। मैदान को ध्यान में रखते हुए भारतीय टीम के लिए काफी जरूरी हो जाता है कि वो टी20 मैचों के दौरान इन मैदानों के लिहाज से सही बैठने वाले गेंदबाजों का चयन करे ताकि मैदान में गेंदबाज रन न लुटाएं। लेखक: ध्रुव पी अनुवादक: हिमांशु कोठारी