#2 भुवनेश्वर कुमार एक सम्पूर्ण तेज गेंदबाज हैं
अपने करियर की शुरुआत में भुवनेश्वर कुमार की पहचान केवल नई गेंद से गेंदबाजी करने वाले गेंदबाज की थी। धोनी भी अक्सर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उनसे लगातार ओवर करवाकर स्पेल खत्म करवा देते थे। हालांकि इस गेंदबाज ने समय के साथ-साथ खुद की गेंदबाजी में बदलाव लाते हुए अपने आप को एक सम्पूर्ण गेंदबाज बना लिया है। भुवी अब पावरप्ले के साथ डेथ ओवर्स में भी प्रभावशली साबित हुए हैं। उनके पास कई तरह की विविधताएं हैं, जो उन्हें कामयाब बनाती हैं।
#1 भुवनेश्वर एक अनुभवी गेंदबाज हैं
चेन्नई की टीम ने हमेशा से ही अनुभवी खिलाड़ियों पर दांव खेला है और उनके लिए भुवनेश्वर कुमार भी एक अच्छा विकल्प हो सकते हैं। भुवनेश्वर को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट तथा आईपीएल का काफी अनुभव है। भुवी ने धोनी के साथ काफी खेला है और अपने अनुभव की मदद से चेन्नई को काफी फायदा पहुंचा सकते हैं। चेन्नई की गेंदबाजी में एक अनुभवी भारतीय तेज गेंदबाजी की कमी आशीष नेहरा के बाद से हमेशा ही रही है। हालांकि आगामी ऑक्शन में भुवनेश्वर कुमार को खरीद कर इस कमी को पूरा कर सकते हैं।