#2 घरेलू समर्थकों के सामने करियर खत्म करना चाहिए
महेन्द्र सिंह धोनी वैसे तो पूरे भारतीय क्रिकेट फैंस के दिलों में बसते हैं लेकिन उनके प्रति चेन्नई में कुछ ज्यादा ही दीवानगी देखने को मिलती है। धोनी वैसे तो रांची के रहने वाले हैं लेकिन आईपीएल में चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से खेलने के कारण उन्हें चेन्नई में जबरदस्त लोकप्रियता हासिल हुयी। धोनी को चेन्नई में अलग ही प्यार और अपनापन मिलता है, जहां उन्हें खूब पसंद किया जाता है। चेन्नई के मैदान पर धोनी ने पिछले दो आईपीएल सीजन से एक भी मैच नहीं खेला है, ऐसे में अगला सीजन भारत में होने की संभावना को देखते हुए, उनके पास घरेलू दर्शकों के सामने अपने करियर को समाप्त करने का अच्छा मौका रहेगा।
#1 बतौर कप्तान अभी भी शानदार प्रदर्शन
आईपीएल 2021 में दर्शकों को एक बार फिर कप्तानी में माही का मैजिक देखने को मिला। इस सीजन धोनी बल्ले के साथ असरदार नहीं रहे लेकिन उन्होंने कप्तान के तौर पर अपनी टीम के लिए जबरदस्त कार्य किया। प्लेऑफ के मुकाबलों में दिल्ली और आरसीबी जैसी टीमों के कप्तान दवाब में आकर गलती कर बैठे लेकिन धोनी ने अपने शांत दिमाग और अनुभव से बेहतरीन कार्य करते हुए ट्रॉफी जीतने में कामयाबी हासिल की।
सीएसके के पास मौजूदा समय में कप्तानी का विकल्प मौजूद नहीं है। ऐसे में अगले सीजन धोनी कप्तानी करते हुए आने वाले समय के लिए किसी अन्य खिलाड़ी को यह जिम्मेदारी सँभालने के लिए तैयार कर सकते हैं। इस वजह से माही को अगला सीजन भी खेलना चाहिए।