3 पारियां जिन्होंने देवदत्त पडीक्कल को भारतीय टीम में जगह बनाने में मदद की

देवदत्त पडीक्कल
देवदत्त पडीक्कल

#2 101* बनाम राजस्थान रॉयल्स, आईपीएल 2021

पडीक्कल ने शानदार बल्लेबाजी की थी
पडीक्कल ने शानदार बल्लेबाजी की थी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के ओपनिंग बल्लेबाज देवदत्त पडीक्कल ने ने वानखेड़े स्टेडियम में राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ आईपीएल 2021 में अपना पहला शतक बनाया। पडीक्कल ने महज 51 गेंदों में नाबाद 101 रन बनाकर आईपीएल इतिहास में किसी अनकैप्ड खिलाड़ी के रूप में सबसे तेज शतक बनाया। शुरूआती मैचों में पडीक्कल कुछ खास नहीं कर पाए थे लेकिन इस मैच में उन्होंने विराट कोहली के साथ मिलकर जबरदस्त बल्लेबाजी की और एक बड़ी पारी खेल कर अपनी टीम को जीत दिलाई थी।

#1 74 बनाम मुंबई इंडियंस, आईपीएल 2020

देवदत्त पडीक्कल
देवदत्त पडीक्कल

आईपीएल 2020 में पडीक्कल ने उस सीजन की विजेता मुंबई इंडियंस के खिलाफ शानदार पारी खेलकर अपनी काबिलियत का प्रदर्शन किया था। बोल्ट, बुमराह, पैटिंसन और राहुल चाहर जैसे माहिर गेंदबाजों के सामने पडीक्कल ने जबरदस्त बल्लेबाजी की थी। पडीक्कल ने 45 गेंदों का सामना करते हुए 12 चौके और एक छक्के की मदद से 74 रन बनाये थे। हालांकि अन्य बल्लेबाजों के निराशाजनक प्रदर्शन के कारण आरसीबी बड़ा स्कोर नहीं बना पाई और मुंबई ने यह मैच पांच विकेट से जीत लिया था।

Quick Links