3 खिलाड़ी जिन्होंने बड़ी उम्र में डेब्यू करके क्रिकेट में अपनी छाप छोड़ी 

West Indies v Pakistan: Group B - ICC Champions Trophy
West Indies v Pakistan: Group B - ICC Champions Trophy

1.माइकल हसी

माइकल हसी अपने जमाने के जबरदस्त बल्लेबाज थे
माइकल हसी अपने जमाने के जबरदस्त बल्लेबाज थे

'मिस्टर क्रिकेट' की उपाधि हासिल करने वाले माइकल हसी को किसी परिचय की जरुरत नहीं है। हसी को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में डेब्यू करने के लिए लगभग एक दशक तक इंतजार करना पड़ा था। 28 की उम्र में वन-डे में जबकि 30 की उम्र में हसी ने टेस्ट में डेब्यू किया था। टेस्ट क्रिकेट में दो वर्ष के बाद उनकी औसत बढ़कर 86.18 हो गई थी।

हसी ने सबसे तेज 1000 टेस्ट रन पूरे किए। उन्होंने 164 दिनों में ये कारनामा किया था और 2006 में आईसीसी वन-डे प्लेयर ऑफ द ईयर का खिताब जीता। उन्होंने 2010 टी20 वर्ल्ड कप सेमीफाइनल तक साबित किया कि वह खेल के हर प्रारूप में शानदार प्रदर्शन करेंगे।

App download animated image Get the free App now