3 बाएं हाथ के बल्लेबाज जिनके नाम हैं वनडे में सबसे ज्यादा रन, टीम इंडिया का दिग्गज भी लिस्ट में शामिल

Sri Lanka Cricket Team India Tour Of 2009 - Source: Getty
Sri Lanka Cricket Team India Tour Of 2009 - Source: Getty

3 left hand batter with most runs in ODIs: क्रिकेट इतिहास में एक से एक महान बल्लेबाज हुए हैं। वनडे फॉर्मेट में वर्ल्ड क्रिकेट को कई बेहतरीन बल्लेबाज मिले हैं। बल्लेबाजों में सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली, रिकी पोंटिंग, जैक कालिस जैसे कई महान खिलाड़ी हुए हैं। ये तमाम बल्लेबाज दाएं हाथ के सूरमा रहे हैं। लेकिन बाएं हाथ के बल्लेबाजों में भी कई बड़े नाम शुमार रहे हैं।

Ad

वनडे क्रिकेट इतिहास में बाएं हाथ के एक से एक बेहतरीन बल्लेबाज रहे हैं। जिनमें से कुछ बल्लेबाजों ने महानता के शिखर को छुआ है। इन बाएं हाथ के दिग्गज बल्लेबाजों में ऐसे बल्लेबाज भी रहे हैं जिन्होंने रनों का बड़ा अंबार लगाया है। तो चलिए हम आपको इस आर्टिकल में बताते हैं वनडे क्रिकेट इतिहास के वो 3 बल्लेबाज जिन्होंने बनाए हैं सबसे ज्यादा रन।

Ad

3. सौरव गांगुली (भारत)- 11363 रन

टीम इंडिया के पूर्व महान कप्तान और दिग्गज बल्लेबाज सौरव गांगुली ने अपने करियर में कई कीर्तिमान स्थापित किए हैं। दादा के नाम से मशहूर रहे इस बल्लेबाज का अपने दौर में जलवा देखने को मिलता था, जिन्होंने वनडे क्रिकेट में अभूतपूर्व प्रदर्शन किया। उन्होंने अपने वनडे करियर में 311 मैच खेले जिसमें 300 पारियों में 41.02 की औसत से 11363 रन बनाए। इस दौरान गांगुली ने 22 शतक के साथ ही 72 पचासे ठोके।

2. सनथ जयसूर्या (श्रीलंका)- 13430 रन

श्रीलंका के दिग्गज सलामी बल्लेबाज रहे समथ जयसूर्या अपने दौर के सबसे खतरनाक बल्लेबाज हुआ करते थे। वनडे क्रिकेट में जयसूर्या को सबसे तेज तर्रार बल्लेबाजों में माना गया। इस पूर्व लंकाई बल्लेबाज ने वनडे में रनों की रेस में अपने आपको स्थापित किया है। उन्होंने 445 मैच की 433 पारियों में 32.36 की औसत से 13430 रन बनाए। उन्होंने 28 शतक और 68 अर्धशतक भी अपने नाम किए।

1. कुमार संगकारा (श्रीलंका)- 14234 रन

श्रीलंका क्रिकेट टीम के पूर्व महान विकेटकीपर बल्लेबाज कुमार संगकारा ने एक बहुत ही खास नाम बनाया है। इस लंकाई खिलाड़ी ने कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए। बाएं हाथ के धाकड़ बल्लेबाज संगकारा ने अपने वनडे करियर में रनों की जबरदस्त बारिश की। वो वनडे क्रिकेट इतिहास में सचिन तेंदुलकर के बाद सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज हैं, वहीं बाएं हाथ के बल्लेबाजों में रनों की रेस में सबसे आगे हैं। उन्होंने 404 मैचों की 380 पारियों में करीब 42 की औसत से 14234 रनों का पहाड़ खड़ा किया, जिसमें 25 शतक और 93 अर्धशतक शामिल हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications