1.सचिन तेंदुलकर
15921 टेस्ट रन, 18426 वनडे रन, शतकों का शतक...ये आंकड़े दर्शाते हैं कि सचिन तेंदुलकर को यूं ही नहीं क्रिकेट का भगवान कहा जाता है। 24 साल तक भारत की उम्मीदों का बोझ उठाने वाले सचिन तेंदुलकर ने जब अपना आखिरी मैच खेला तो हर किसी की आंखें नम थीं।
14 नवंबर 2013 को वानखेड़े स्टेडियम में सचिन तेंदुलकर ने अपने करियर का आखिरी अंतर्राष्ट्रीय मुकाबला खेला। मैच के बाद जब वो फेयरवेल स्पीच देने लगे तो सचिन समेत स्टेडियम में मौजूद दर्शकों और टीवी पर देख रहे हर एक क्रिकेट फैंस की आंखों से आंसू निकल रहे थे। हर कोई इस बात से गमजदा था कि अब वे सचिन को कभी उस 22 गज की पट्टी पर बल्ले से करिशमा दिखाते हुए नहीं देख पाएंगे।
Edited by सावन गुप्ता