T20I में जब से टीमों की संख्या तेजी से बढ़ी है, तब से नए-नए रिकॉर्ड भी काफी ज्यादा देखने को मिलते हैं। अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय में छोटे स्कोर की बात करें तो अभी तक 299 बार टीमों ने 100 से कम का स्कोर बनाया है। इसमें से 20 बार टीमें 50 रनों के अंदर ऑल आउट हो गई हैं।
हालाँकि अगर टी20 अंतरराष्ट्रीय के तीन सबसे छोटे स्कोर की बात करें तो तीन बार टीमें अभी तक 30 के स्कोर के अंदर ऑल आउट हुई हैं। इसमें से दो बार यह रिकॉर्ड एक ही टीम (तुर्की) ने बनाया है।
आइये नज़र डालते हैं 3 सबसे छोटे T20I स्कोर पर:
21 (तुर्की vs चेक रिपब्लिक)
30 अगस्त 2019 को इलफोव काउंटी में चेक रिपब्लिक के खिलाफ तुर्की की टीम सिर्फ 21 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। चेक रिपब्लिक के रिकॉर्ड 278/4 के जवाब में तुर्की की टीम टी20 अंतरराष्ट्रीय के सबसे कम स्कोर पर आउट हुई। उनकी पारी सिर्फ 8.3 ओवर चली और यह गेंद (51) के हिसाब से भी सबसे छोटी टी20 पारी है। चेक रिपब्लिक ने 257 रनों के विश्व रिकॉर्ड अंतर से एकतरफा जीत हासिल की।
26 (लेसोथो vs यूगांडा)
19 अक्टूबर 2021 को किगाली में यूगांडा के खिलाफ लेसोथो की टीम 12.4 ओवर में सिर्फ 26 रन बनाकर ढेर हो गई और यह टी20 अंतरराष्ट्रीय का दूसरा सबसे छोटा स्कोर बन गया। जवाब में यूगांडा ने 3.4 ओवर में ही 98 गेंद शेष रहते 10 विकेट की एकतरफा जीत हासिल कर ली। यूगांडा के दिनेश नाकरानी ने इसी मैच में 7 रन देकर 6 विकेट लिया था और उस समय दीपक चाहर की टी20 अंतरराष्ट्रीय की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी का रिकॉर्ड बराबर किया था।
28 (तुर्की vs लक्जेमबर्ग)
29 अगस्त 2019 को इलफोव काउंटी में ही लक्जेमबर्ग के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए तुर्की की टीम 11.3 ओवर में सिर्फ 28 रन बनाकर ऑल आउट हो गई थी। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय का तीसरा सबसे छोटा स्कोर है। लक्जेमबर्ग की टीम ने 3.1 ओवर में ही 101 गेंद शेष रहते आठ विकेट से जीत हासिल कर ली। बची हुई गेंद के हिसाब से यह टी20 अंतरराष्ट्रीय की तीसरी सबसे बड़ी जीत है।