टेस्ट क्रिकेट इतिहास में भारतीय टीम के 3 सबसे कम स्कोर

भारतीय टीम एडिलेड में 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी
भारतीय टीम एडिलेड में 36 रनों पर ऑल आउट हो गई थी

1.ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एडिलेड में 36 रन - 2020

 भारतीय टीम सिर्फ 36 रन ही बना पाई थी
भारतीय टीम सिर्फ 36 रन ही बना पाई थी

ये भारतीय टीम का टेस्ट इतिहास में सबसे कम स्कोर है। पहली पारी में 244 रन बनाने के बाद भारतीय गेंदबाजों ने ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 191 रन ही बनाने दिया और 50 रनों से ज्यादा की लीड ले ली। सबको लगा कि भारत इस मैच में आगे निकल गया है लेकिन तीसरे दिन के खेल की सुबह जो हुआ वो शायद बार-बार नहीं होता है।

देखते ही देखते भारतीय टीम ने सिर्फ 19 रन तक 6 विकेट गंवा दिए। ये टेस्ट इतिहास में पहली बार था जब भारतीय टीम ने सिर्फ 19 रन पर 6 विकेट गंवा दिए हों। भारतीय टीम का कोई भी बल्लेबाज दहाई के आंकड़े तक नहीं पहुंच पाया। मयंक अग्रवाल 9, चेतेश्वर पुजारा 0, कप्तान विराट कोहली 4, उप कप्तान अजिंक्य रहाणे 0 और ऋद्धिमान साहा ने 4 रन बनाए। भारतीय टीम का स्कोर जब 36/9 था, तभी मोहम्मद शमी चोटिल हो गए और उन्हें रिटायर्ड हर्ट होना पड़ा। इस तरह से भारतीय टीम सिर्फ 36 रन ही बना पाई।

Quick Links