#1.चेन्नई सुपर किंग्स - 116 रनों का बचाव
आईपीएल इतिहास में सबसे कम स्कोर का बचाव करने का रिकॉर्ड इसी मैच में बना। मजबूत बैटिंग लाइन अप होने के बावजूद चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में महज 116 रन ही बना पाई, लेकिन चेन्नई की टीम ने इस स्कोर का काफी अच्छे से बचाव किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई की शुरूआत अच्छी रही। टीम का स्कोर एक समय 7 ओवर में 54 रन पर 1 विकेट था लेकिन पूरी टीम 116 रनों पर ऑल आउट हो गई। पार्थिव पटेल ने सबसे ज्यादा 32 रन बनाए।
छोटे लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब की शुरूआत खराब रही। दूसरे ओवर में ही 6 रनों के योग पर टीम को पहला झटका लग गया। इसके बाद 26 रनों की छोटी सी साझेदारी हुई। कुमार संगकारा और युवराज सिंह जैसे दिग्गज बल्लेबाजों के होने के बावजूद पंजाब की टीम 119 के स्कोर का पीछा नहीं कर पाई।
किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स) की टीम निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर 92 रन ही बना पाई। मुथैया मुरलीधरन और अश्विन जीत के हीरो रहे। मुरलीधरन ने 4 ओवर में 8 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं अश्विन ने भी उनका बखूबी साथ निभाया और 4 ओवर में 13 रन देकर 2 विकेट चटकाए। वहीं पार्ट टाइम गेंदबाज सुरैश रैना ने भी 4 ओवर में 17 रन देकर 2 विकेट लिए। गेंदबाजों की शानदार प्रदर्शन की बदौलत चेन्नई की टीम ने छोटे स्कोर का बचाव कर रिकॉर्ड बना दिया।