3 लकी खिलाड़ी जिन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए भारतीय स्क्वाड में मिली है जगह

भारतीय टीम के वो भाग्यशाली खिलाड़ी जिन्हें मिली BGT 2024/25 के स्क्वॉड में जगह (Photo Credit_X/@mdsirajofficial, X/@academy_dinda)
मोहम्मद सिराज और प्रसिद्ध कृष्णा (Photo Credit_X/@mdsirajofficial, X/@academy_dinda)

Team India squad for Australia Tour: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 के लिए शुक्रवार की रात को बीसीसीआई ने भारतीय टीम के स्क्वाड का ऐलान कर दिया। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर जा रही है, जहां दोनों ही टीमों के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जाएगी।

Ad

टेस्ट क्रिकेट की सबसे बड़ी जंग में भारतीय टीम से काफी उम्मीदें हैं। इस दौरे के लिए रोहित शर्मा एंड कंपनी में 18 खिलाड़ी चुने गए हैं। स्क्वाड में कुछ ऐसे नाम शामिल हैं, जिनके चयन पर हैरानी हो रही है। चलिए आपको बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के स्क्वॉड में चुने गए 3 भाग्यशाली भारतीय खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं।

3. मोहम्मद सिराज

भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद सिराज पिछले कुछ वक्त से काफी परिपक्व गेंदबाज बन गए हैं। सिराज ने अपनी गेंदबाजी से अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में जबरदस्त छाप छोड़ी है, लेकिन फिर भी टेस्ट क्रिकेट फॉर्मेट में उनका प्रदर्शन वैसा नहीं रहा है, जैसी उम्मीद की जा रही थी। इस दाएं हाथ के तेज गेंदबाज ने अब तक 30 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें 80 विकेट लिए हैं। इस दौरान खासकर वो घरेलू टेस्ट मैचों में बहुत ही निराश कर रहे हैं। ऐसे में कहा जा सकता है कि भाग्य के सहारे ही सिराज का चयन ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए हुआ है।

Ad

2. नितीश रेड्डी

ऑलराउंडर नितीश रेड्डी ने बांग्लादेश के खिलाफ टी20 सीरीज में अच्छा प्रदर्शन किया था। वो आईपीएल में अपने शानदार प्रदर्शन के बाद टीम इंडिया की टी20 टीम में जगह बनाने में सफल रहे। नितीश को अब बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए बतौर ऑलराउंडर शामिल किया गया है। इस खिलाड़ी को टेस्ट का टिकट बहुत ही जल्दी मिल गया, क्योंकि उनका अभी तक इस फॉर्मेट में डेब्यू तक नहीं हुआ है। नितीश ने 21 प्रथम श्रेणी मैचों में 21.45 की औसत से 708 रन बनाए हैं, तो गेंदबाजी में 55 विकेट झटके हैं।

1. प्रसिद्ध कृष्णा

कर्नाटक के दाएं हाथ के तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा बहुत ही प्रतिभाशाली हैं, इसमें कोई दो राय नहीं लेकिन बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में इनका चयन भाग्य के सहारे ही कहा जा सकता है। कृष्णा का ना तो फर्स्ट क्लास करियर इतना ज्यादा प्रभावशाली रहा है और ना ही इंटरनेशनल क्रिकेट में मिले मौकों पर उन्होंने कमाल किया है। उन्होंने अब तक 2 टेस्ट मैच खेले हैं, जिसमें सिर्फ 2 विकेट ले सके हैं, तो वहीं 19 फर्स्ट क्लास मैचों में 65 विकेट लिए हैं।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications