दुर्भाग्यवश मध्यप्रदेश के इन 3 खिलाड़ियों को भारत की तरफ से खेलने का मौका नहीं मिला

जलज सक्सेना

ऑलराउंडर खिलाड़ी हमेशा फायदे में रहता है, लेकिन जब बात भारत की आती है, तो एक अदद बेहतरीन ऑलराउंडर की कमी खलती नजर आई है। महान कपिल देव के बाद भारत के पास उनके कद का ऑलराउंडर भारत को आज तक नहीं मिला। हालांकि पूर्व में कपिल देव, वीनू मांकड़, रवि शास्त्री और मौजूदा समय में रविन्द्र जडेजा और आर आश्विन भारतीय टीम में ऑलराउंडर हैं। हालांकि घरेलू सर्किट पर देखा जाये तो, जलज सक्सेना का प्रदर्शन बतौर ऑलराउंडर शानदार रहा है। मध्य प्रदेश के इंदौर में पैदा हुए जलज आईपीएल में आरसीबी और मुंबई इंडियंस के रोस्टर में रहे हैं। लेकिन कभी उन्हें घरेलू प्रदर्शन का इनाम बड़े स्तर पर नहीं मिला। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में जलज का बल्लेबाज़ी औसत 36.53 का रहा है, तो वहीं गेंदबाज़ी में उनका औसत 31.22 और 28.87 का रहा है। जिससे उनकी प्रतिभा का अंदाजा लगाया जा सकता है। लेकिन इसके बावजूद भी भारतीय क्रिकेट टीम में उन्हें जगह नहीं मिली है।

Edited by Staff Editor