3 प्रमुख क्रिकेट रिकॉर्ड जिनमें अपने-अपने वर्ग में भारतीय महिला और पुरुष टीम बराबर है

तीन प्रमुख रिकॉर्ड्स जिनमें महिलाएं पुरुषों की बराबरी करती है
भारतीय महिला टीम ने भी कुछ सालों में जबरदस्त खेल दिखाया है

भारतीय क्रिकेट टीम की महिला खिलाड़ियों ने बीते कुछ सालों में अपने खेल के जरिए करोड़ों भारतीयों को अपना प्रशंसक बनाया है। इसका हाल ही में एक बेहतरीन उदाहरण एशिया कप में दिखा, जहां महिला टीम श्रीलंका को फाइनल में हराकर सातवीं बार एशिया कप की चैंपियन बनी और इसके साथ ही उन्होंने भारतीय मेंस टीम के सबसे ज्यादा सात बार एशिया कप जीतने के रिकॉर्ड की भी बराबरी की।

आंकड़ों के आधार पर महिला क्रिकेट टीम पुरुषों के मुकाबले कागजों पर कमजोर नजर आती है और आईसीसी टूर्नामेंट के जरिए हमें यह साफ दिखाई देता है। इसके बावजूद भारतीय महिला क्रिकेट टीम के कुछ ऐसे रिकॉर्ड्स हैं जिनमें वह पुरुषों से जरा भी पीछे नहीं हैं।

हम इस आर्टिकल में ऐसे ही 3 प्रमुख रिकार्ड्स की बात करेंगे जिनमें भारतीय महिला टीम पुरुषों के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है।

इन 3 रिकॉर्ड में भारतीय महिला और पुरुष टीम बराबर है

#1 सर्वाधिक अंतरराष्ट्रीय रन

महिला क्रिकेट में मिताली राज ने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं
महिला क्रिकेट में मिताली राज ने सबसे ज्यादा रन बनाये हैं

इस बात से हर कोई परिचित होगा कि क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में सर्वाधिक 34357 रन बनाए हैं। हालांकि शायद ही आपको यह पता होगा कि पूर्व भारतीय कप्तान मिताली राज भी अपने वर्ग में सबसे ज्यादा अंतरराष्ट्रीय रन बनाने वाली खिलाड़ी हैं। मिताली के नाम वनडे में 7805, T20 में 2364 और टेस्ट में 699 रन दर्ज हैं। इस तरह उन्होंने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कुल 10,868 रन बनाये हैं।

#2 सर्वाधिक एशिया कप खिताब

हाल ही में भारत ने श्रीलंका को हराकर सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया
हाल ही में भारत ने श्रीलंका को हराकर सातवीं बार एशिया कप का खिताब अपने नाम किया

भारतीय महिला क्रिकेट टीम का एशिया कप का इतिहास पुरुषों से काफी अच्छा रहा है। पुरुष टीम ने 1984 में शुरू हुए पुरुषों के एशिया कप में अब तक हुए 15 संस्करणों में से भारत ने 7 बार यह टूर्नामेंट जीता है। हालाँकि भारत ने एक संस्करण में भाग नहीं लिया था। वहीं 2004 में शुरू हुए महिला एशिया कप के अब तक हुए कुल 8 संस्करणों में पूर्णता दबदबा बनाते हुए भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने पुरुषों के ही बराबर 7 बार इस खिताब को अपने नाम किया है। 2018 का एकमात्र संस्करण ऐसा है, जिसमें भारतीय टीम को फाइनल में बांग्लादेश ने हराकर ट्रॉफी जीती थी। इस तरह भारत की दोनों वर्ग की टीमें बराबर हैं।

#3 पाकिस्तान के खिलाफ वनडे वर्ल्ड कप में एक मैच भी न हारना

महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत कभी भी पाकिस्तान से नहीं हारा
महिला वनडे क्रिकेट के इतिहास में भारत कभी भी पाकिस्तान से नहीं हारा

वनडे वर्ल्ड कप में भारत की पुरुष और महिला टीम के खिलाफ पाकिस्तान का रिकॉर्ड काफी खराब है। पाकिस्तान की पुरुष टीम को भारतीय पुरुष टीम ने कुल 7 बार वर्ल्ड कप में हराया और टीम को अभी तक एक भी हार नहीं मिली है। वहीं भारतीय महिला टीम के आंकड़े भी काफी शानदार हैं। उन्होंने अभी तक वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से चार बार मुकाबले खेले हैं और चारों ही बार जीत दर्ज की है। इस तरह पाकिस्तान के खिलाफ वर्ल्ड कप में विनिंग स्ट्रीक के मामले में दोनों ही टीमें बराबर हैं।

Quick Links