#2 कप्तान कोहली की योजनाओं में सिराज का जिक्र
डब्ल्यूटीसी फाइनल के लिए साउथैम्पटन के लिए उड़ान भरने से पहले मुंबई में आयोजित एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बोलते हुए भारतीय कप्तान विराट कोहली और प्रमुख कोच रवि शास्त्री की कॉन्फ्रेंस शुरू होने से पहले ही उनकी आपस में वार्तालाप लीक हुयी, जिसमें वो दोनों सिराज से गेंदबाजी कराने का जिक्र कर रहे थे। न्यूजीलैंड के पास बाएं हाथ के तेज गेंदबाज भारतीय बल्लेबाजों को एंगल से परेशान कर सकते हैं और ऐसा ही भारतीय गेंदबाजों से करवाने के लिए उन्होंने सिराज और शमी को राउंड द विकेट गेंदबाजी करवाने की बात कही थी। इससे यह साफ तौर पर जाहिर होता है कि विराट कोहली फाइनल में सिराज को खिलाने पर विचार कर रहे हैं।
#1 मोहम्मद सिराज बुमराह और शमी के साथ तीसरे गेंदबाज के रूप में पूरी तरह फिट बैठते हैं
फाइनल मुकाबले में भारतीय टीम अगर तीन ही तेज गेंदबाजों के साथ उतरती है तो फिर सिराज को इशांत की जगह ही खिलाया जा सकता है। शमी और बुमराह की जगह पर किसी तरह का कोई खतरा नहीं है। दोनों ने ही लगातार बेहतरीन प्रदर्शन किया और दोनों अलग तरह के गेंदबाज हैं, इसका फायदा भारत को फाइनल में मिलेगा। ऐसे में इशांत की जगह सिराज तीसरे गेंदबाज के रूप में इन दोनों गेंदबाजों का बखूबी साथ दे सकते हैं। सिराज नई गेंद से स्विंग कराने में माहिर हैं और उनकी इस काबिलियत का भारत फायदा उठाना चाहेगा। एक छोर से सिराज तथा दूसरे छोर से बुमराह शुरूआती ओवरों में अहम साबित हो सकते हैं।