क्रिकेट इतिहास की 3 ऐसी फिक्सिंग की घटनाएं, जिसने फैन्स को हैरान कर दिया

Sentencing Of The Pakistani Cricketers Found Guilty Of Match Fixing
Sentencing Of The Pakistani Cricketers Found Guilty Of Match Fixing

2.आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग

श्रीसंत
श्रीसंत

2013 में इंडियन प्रीमियर लीग में स्पॉट फिक्सिंग का खुलासा हुआ। राजस्थान रॉय़ल्स टीम के तीन खिलाड़ियों तेज गेंदबाज श्रीसंथ, अंकित चव्हाण और अजीत चंदीला का नाम इसमें सामने आया।मुंबई पुलिस ने विंदू दारा सिंह और गुरूनाथ मयप्पन को भी सट्टेबाजी और बुकीज से संबंध होने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया। अपने तीनों खिलाड़ियों के अरेस्ट होने के बाद राजस्थान रॉयल्स ने जांच पूरी होने तक इनसे अपना कॉन्ट्रैक्ट खत्म कर लिया।

दिल्ली पुलिस ने दावा किया कि श्रीसंथ और चव्हाण ने स्पॉट फिक्सिंग में शामिल होने की बात कबूली है। दिल्ली पुलिस ने ये भी बताया कि चंदीला ने बुकीज के कहने पर और भी कई खिलाड़ियों को फिक्सिंग में शामिल करने की कोशिश की।

बीसीसीआई ने श्रीसंथ और अंकित चव्हाण पर आजीवन प्रतिबंध लगा दिया। हालांकि बाद में कोर्ट ने श्रीसंत के आजीवन प्रतिबंध को हटाकर सिर्फ 7 साल का कर दिया। अब श्रीसंत ने बैन के बाद मैदान में वापसी कर ली है।

Edited by सावन गुप्ता