3.इंग्लैंड में स्पॉट फिक्सिंग स्कैंडल
हेंसी क्रोनिए स्कैंडल के बाद सबसे बड़ा फिक्सिंग स्कैंडल 2010 में पाकिस्तान के इंग्लैंड दौरे पर हुआ। पाकिस्तान के युवा तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर, मोहम्मद आसिफ और बल्लेबाज सलमान बट्ट का नाम फिक्सिंग में आया। एक स्टिंग ऑपरेशन में खुलासा हुआ कि माजिद ने भविष्यवाणी की थी कि आसिफ और आमिर कब नो बॉल करेंगे।
न्यूज ऑफ द् वर्ल्ड द्वारा किए गए स्टिंग ऑपरेशन के वीडियो में खुलासा हुआ कि माजिद ने भविष्यवाणी की थी कि आमिर के तीसरे ओवर की पहली गेंद नो बॉल होगी और हुआ भी वही। माजिद ने ये भी कहा था कि 10वें ओवर में मोहम्मद आसिफ की छठी गेंद नो बॉल होगी और ये बात भी सच साबित हुई। वहीं एक पूरे ओवर के बारे में माजिद ने सही-सही बताया, जिससे सलमान बट्ट के इसमें शामिल होने का खुलासा हुआ।
जांच के बाद 5 फरवरी 2011 को आईसीसी ने तीनों प्लेयरों पर प्रतिबंध लगा दिया गया। बट्ट पर 10 साल, आसिफ पर 7 साल और आमिर पर 5 साल का प्रतिबंध लगाया गया। बैन के बाद 2015 में आमिर ने सफलतापूर्वक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी की, अब वो पाकिस्तान की टीम का अहम हिस्सा हैं।