Memorable moments of S. Sreesanth Career: भारतीय क्रिकेट टीम में एक से एक शानदार तेज गेंदबाज रहे हैं। इन प्रतिभाशाली तेज गेंदबाजों में एक नाम केरल के पूर्व स्पीड स्टार शांताकुमारन श्रीसंत का नाम भी शुमार रहा। टीम इंडिया के सबसे हुनरमंद तेज गेंदबाजों में शुमार रहे श्रीसंत का करियर साल 2013 के स्पॉट फिक्सिंग कांड ने तबाह कर दिया। लेकिन इस खिलाड़ी ने उससे पहले अपने करियर में कुछ शानदार उपलब्धियां हासिल कीं।
एस श्रीसंत आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनका जन्म 6 फरवरी 1983 को केरल में हुआ था। इस तेज गेंदबाज ने टीम इंडिया के लिए तीनों ही फॉर्मेट में शिरकत की है। श्रीसंत भारत के लिए 2 बार वर्ल्ड चैंपियन टीम के मेंबर भी रहे। वो 2007 के टी20 वर्ल्ड कप में टीम इंडिया के लिए खेले, वहीं इसके बाद 2011 में भी चैंपियन टीम के साथ थे। चलिए जन्मदिन के मौके पर जानते हैं वो 3 सबसे बड़े यादगार पल जिससे एस श्रीसंत को हमेशा किया जाएगा याद।
3. 2007 में आंद्रे नेल की गेंद पर छक्का लगाकर डांसिंग सेलिब्रेशन
एस श्रीसंत अपने करियर में एक बहुत ही एग्रेसिव खिलाड़ी के तौर पर याद किए जाते थे। श्रीसंत विरोधियों को आंख दिखाने का मौका नहीं छोड़ते थे। साल 2007 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ जोहानसबर्ग में एक टेस्ट मैच खेला गया। इस टेस्ट मैच की दूसरी पारी में श्रीसंत ने बल्ले से आंद्रे नेल के खिलाफ शानदार छक्का लगाया था। उस वक्त स्लेजिंग से परेशान करने वाले नेल की गेंद पर छक्का लगाने के बाद श्रीसंत ने उन्हें चिढ़ाने के लिए डांस करते हुए बल्ला घुमाते हुए जश्न मनाया है, जिसका जिक्र आज भी होता है।
2. टी20 वर्ल्ड कप 2007 में मैथ्यू हेडन को बोल्ड करने के बाद जश्न
भारतीय क्रिकेट टीम ने 2007 के टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल मैच में पाकिस्तान को मात दी थी। इससे पहले सेमीफाइनल मैच में ऑस्ट्रेलिया को हराया था। ऑस्ट्रेलिया के लिए इस मैच में मैथ्यू हेडन जबरदस्त खेल रहे थे और टीम इंडिया के लिए खतरा साबित हो रहे थे। लेकिन एस श्रीसंत की एक खतरनाक अंदर आती हुई गेंद ने हेडन के डंडे बिखेर दिए। 47 गेंद में 62 रन बनाने वाले हेडन को आउट कर श्रीसंत ने जमीन पर हाथ मारते हुए जबरदस्त तरीके से सेलिब्रेशन किया था।
1. टी20 वर्ल्ड कप के फाइनल में मिस्बाह का कैच
आईसीसी टी20 वर्ल्ड कप 2024 में सूर्यकुमार यादव का कैच कौन भूल सकता है। ये वो कैच था, जिसने टीम इंडिया को खिताब दिला दिया। इसी तरह से 2007 के वर्ल्ड कप में एस श्रीसंत का कैच भी नहीं भुलाया जा सकता है। बेशक श्रीसंत का कैच सूर्या के कैच से काफी ज्यादा आसान था। लेकिन टीम इंडिया की जीत में रोड़ा बन गए मिस्बाह उल हक कमाल का खेल रहे थे। तभी जोगिंदर शर्मा की गेंद पर श्रीसंत ने शॉर्ट फाइन लेग पर हवा में लहराता हुआ कैच लपका और भारत को पहली बार टी20 वर्ल्ड कप का ताज दिला दिया।