3 यादगार पल जो 2024 में रिंकू सिंह की जिंदगी में आए, हमेशा रहेंगे उन्हें याद 

Photo Credit: Rinku Singh Instagram
Photo Credit: Rinku Singh Instagram

3 Memorable Moments of Rinku Singh Life in 2024 : मौजूदा समय में रिंकू सिंह की गिनती भारत के प्रतिभाशाली खिलाड़ियों में होती है, जो अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए जाने जाते हैं। IPL 2023 के बाद उनके जीवन में कई बड़े बदलाव आए, लोग उन्हें जानने लगे। उनकी गिनती कोलकाता नाइट राइडर्स के प्रमुख खिलाड़ियों में होने लगी।

Ad

2023 में रिंकू को राष्ट्रीय टीम से पहले कॉल अप मिला। इसके बाद से उन्होंने पीछे मुड़कर नहीं देखा। रिंकू भारत की टी20 टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। उनका वनडे डेब्यू भी हो गया है। देखा जाए तो ये साल रिंकू की जिंदगी के लिए काफी अच्छा रहा। इस आर्टिकल में हम उन 3 यादगार पलों के बारे में आप को बताएंगे, जो 2024 में रिंकू सिंह की जिंदगी में आए।

3. अलीगढ़ में खरीदा पहला महंगा घर

रिंकू सिंह एक गरीब परिवार से निकलकर आए हैं और आज उन्होंने जो कुछ भी हासिल किया है वो अपनी मेहनत के दम पर किया है। रिंकू की आईपीएल सैलरी में इस बार 18 गुना इजाफा हुआ। केकेआर ने उन्हें IPL 2025 के लिए 13 करोड़ में रिटेन किया। रिंक ने इस साल अक्टूबर में अपने होम टाउन अलीगढ़ में 500 वर्ग का विला खरीदा। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार इसकी कीमत 3.5 करोड़ रूपये है। रिंकू के लिए इतना महंगा घर खरीदना काफी खास रहा।

2. भारतीय टीम के साथ जीता टी20 वर्ल्ड कप 2024

Ad

रिंकू सिंह ने इस साल भारतीय टीम के साथ टी20 वर्ल्ड कप 2024 का खिताब जीता। वह प्रमुख टीम के स्क्वाड का हिस्सा नहीं थे, लेकिन वह ट्रेवलिंग रिजर्व प्लेयर के तौर पर टीम के साथ जरूर थे। टीम इंडिया ने फाइनल मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका को शिकस्त देकर ट्रॉफी पर कब्जा जमाया था। रिंकू अपनी पूरी जिंदगी में इस खास पल को कभी नहीं भूल पाएंगे।

1. केकेआर के साथ जीती पहली ट्रॉफी

रिंकू सिंह 2018 से कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम का हिस्सा हैं। लेकिन उन्होंने केकेआर के साथ अपनी पहली ट्रॉफी इस साल जीती। IPL 2024 में केकेआर ने फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स राइजर्स हैदराबाद को मात देकर तीसरी पर टाइटल अपने नाम किया। सीजन के दौरान रिंकू ने 11 पारियों में 168 रन बनाए थे।

Quick Links

Edited by Neeraj Patel
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications