सुरेश रैना के वनडे करियर की 3 यादगार पारियां 

सुरेश रैना
सुरेश रैना

#2. 81 बनाम इंग्लैंड, 2006

सुरेश रैना 
सुरेश रैना

फरीदाबाद में स्पिनरों की मददगार पिच पर इंग्लैंड पहले बल्लेबाजी करते हुए 226 रन पर ऑलआउट हो गई। जवाब में भारतीय टीम को सहवाग और गंभीर की जोड़ी ने 61 रन जोड़कर अच्छी शुरुआत दी। हालांकि इसके बाद देखते ही देखते टीम ने 92 रन पर 5 विकेट गंवा दिए। यहां से सुरेश रैना ने धोनी के साथ मोर्चा संभाला। रैना ने महज 19 साल की उम्र में सूझबूझ का परिचय दिया और 89 गेंदों पर नाबाद 81 रन बनाए। धोनी के साथ छठे विकेट के लिए 118 रन की साझेदारी निभाकर रैना ने भारत को जीत दिला दी।

#3. 100 बनाम इंग्लैंड, 2014

सुरेश रैना 
सुरेश रैना

कार्डिफ में खेले गए इस मैच में रैना ने जो पारी खेली उसे सुनील गावस्कर ने विदेशों में किसी भारतीय बल्लेबाज द्वारा सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय पारियों में से एक बताया था। पहले बल्लेबाजी करते हुए भारतीय टीम ने बहुत जल्दी ही विराट कोहली शिखर धवन और अजिंक्य रहाणे के विकेट गंवा दिए थे। यहां से सुरेश रैना ने कप्तान धोनी के साथ मिलकर टीम को संभाला और स्कोर को 300 के पार ले गए। रैना ने इंग्लैंड के गेंदबाजों की जबरदस्त धुनाई करते हुए मात्र 75 गेंदों पर 100 रन बनाए। आखिर में भारत ने यह मैच 133 रन से जीत लिया।

Quick Links