IND vs AUS: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट में भारत की 3 सबसे यादगार साझेदारी, आकाशदीप-जसप्रीत बुमराह की जोड़ी भी शामिल 

जसप्रीत बुमराह-आकाश दीप (Photo Credit_Getty)
जसप्रीत बुमराह-आकाश दीप (Photo Credit_Getty)

3 most memorable partnerships from Indian Team against Australia: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। ब्रिस्बेन में खेले जा रहे सीरीज के तीसरे टेस्ट मैच में टीम इंडिया फॉलोऑन के कगार पर खड़ी थी, लेकिन चौथे दिन के खेल के खत्म होने तक 10वें विकेट के लिए जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने कमाल की साझेदारी कर फॉलोऑन को टाल दिया।

Ad

ऑस्ट्रेलिया ने इस मैच की पहली पारी में 445 रन बनाए, जिसके बाद टीम इंडिया के दिग्गज बल्लेबाज फिर से फ्लॉप रहे और स्थिति काफी खराब थी। 213 को स्कोर पर 9वां विकेट गिरने के बाद जसप्रीत बुमराह-आकाश दीप की जोड़ी ने दिन का खेल खत्म होने तक स्कोर को 252 तक पहुंचा दिया। इस साझेदारी को काफी सराहा जा रहा है। तो चलिए आपको बताते हैं भारत के लिए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 3 सबसे यादगार साझेदारी।

Ad

3. जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप (2024)

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी 2024-24 में तीसरा टेस्ट मैच ब्रिस्बेन में खेला जा रहा है। इस मैच में टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया के पहली पारी में 445 रन के जवाब में एक वक्त 213 के स्कोर पर 9 विकेट गंवा दिए थे। यहां से भारत को फॉलोऑन मिलना तय दिख रहा था। लेकिन इसके बाद जसप्रीत बुमराह और आकाशदीप ने मिलकर फॉलोऑन टाल दिया। दोनों के बीच 10वें विकेट के लिए 39 रन की बेशकीमती साझेदारी हो चुकी है।

2. हनुमा विहारी और आर अश्विन (2021)

भारतीय क्रिकेट टीम के लिए 2020-21 का ऑस्ट्रेलिया का दौरा कमाल का रहा था। इस दौरे पर टीम इंडिया ने जहां ब्रिस्बेन टेस्ट में जीत हासिल की थी, वहीं सिडनी में खेले गए मैच को यादगार तरीके से ड्रॉ कराया था। सिडनी में खेले गए मैच में भारत के सामने जीत के लिए ऑस्ट्रेलिया ने 407 रन का लक्ष्य रखा था। जिसके जवाब में टीम इंडिया एक वक्त 272 के स्कोर पर 5 विकेट खो दिए और दिन का काफी खेल बचा था, लेकिन हनुमा विहारी और आर अश्विन ने मिलकर करीब 43 ओवर तक बल्लेबाजी की और मैच को ड्रॉ करवा दिया। हनुमा विहारी ने 161 गेंद में 23 और अश्विन ने 128 गेंद में 39 रन बनाए थे। इन दोनों ने 258 गेंदों में 62* रन जोड़े थे।

1. राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण (2001)

भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण के बीच 2001 के कोलकाता टेस्ट की साझेदारी ऐतिहासिक बन चुकी है। ये वो मैच है जो शायद भारत के क्रिकेट इतिहास का सबसे बेहतरीन रहा। इस मैच में फॉलोऑन खेलने उतरी टीम इंडिया के लिए द्रविड़ और लक्ष्मण ने 5वें विकेट के लिए 376 रनों की मैराथन साझेदारी कर टीम को ना सिर्फ फॉलोऑन से बचाया बल्कि टीम को यादगार जीत भी दिलाई। लक्ष्मण ने 281 और द्रविड़ ने 180 रन की पारी खेली थी।।

Quick Links

Edited by Prashant Kumar
Sportskeeda logo
Close menu
Cricket
Cricket
WWE
WWE
Free Fire
Free Fire
Kabaddi
Kabaddi
Other Sports
Other Sports
bell-icon Manage notifications