#1. ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, एजबेस्टन (1999)
यह मैच अब तक खेले गए सबसे रोमांचक वनडे मैच के रूप में जाना जाता है। एजबेस्टन में खेले गए इस मैच में सबकुछ बहुत ही नाटकीय तरीके से घटित हुआ। इस मुकाबले में साउथ अफ्रीका ने पहले गेंदबाज़ी करते हुए एलन डोनाल्ड और शॉन पोलक के क्रमशः 4 और 5 विकेटों की मदद से ऑस्ट्रेलिया को सिर्फ 213 रनों पर रोक दिया।
इसके बाद शेन वार्न ने अपनी दो जादुई गेंदों से हर्शल गिब्स और फिर गैरी कर्स्टन को आउट किया। इसके बाद उन्होंने हैंसी क्रोनिए को भी पवेलियन का रास्ता दिखा दिया और मैच में नई जान फूंक दी। इसके बाद कैलिस और शॉन पोलक ने स्कोर को 145 तक पहुंचा दिया।
लेकिन एक बार फिर वार्न ने अपनी फिरकी के जाल में फंसाकर कैलिस को चलता किया। इसके बाद 46वें ओवर में डेमियन फ्लेमिंग ने पोलक को बोल्ड कर दिया। इस तरह से विकटें गिरने का सिलसिला जारी रहा और अंतिम ओवर में अफ्रीकी टीम को जीत के लिए 9 रनों की ज़रूरत थी और उनकी आखिरी जोड़ी क्रीज़ पर थी।
लेकिन ऑस्ट्रेलियाई टीम की सभी उम्मीदों पर पानी फेरते हुए क्लूजनर ने पहली दो गेंदों पर लगातार दो चौके लगाकर स्कोर टाई कर दिया। तीसरी गेंद पर नॉन-स्ट्राइकर ऐंड पर खड़े डोनाल्ड रन आउट होते बाल-बाल बचे।
चौथी गेंद पर क्लूजनर ने एक रन चुराने की कोशिश की लेकिन दूसरे छोर पर खड़े डोनाल्ड ने इसमें कोई रूचि नहीं दिखाई, लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी और क्लूजनर क्रीज़ के बीचों-बीच पहुंच चुके थे। मार्क वॉ ने तेज़ी से गेंद पर लपकते हुए उसे विकेटकीपर गिलक्रिस्ट की ओर थ्रो किया और उन्होंने गिल्लियां बिखेर दीं। इस तरह से एक बेहद रोमांचक मैच का अंत टाई के रूप में हुआ।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।