भारत के 3 बेख़ौफ़ युवा बल्लेबाज़ों पर एक नज़र

#2 ऋषभ पंत

विकेटकीपर ऋषभ पंत का जन्म उत्तराखंड के हरिद्वार में हुआ है। उन्हें अकसर अगला एडम गिलक्रिस्ट कहा जाता है। वो पिच पर आते ही चौके-छक्के की बरसात कर देते हैं। उनकी बेबाक बल्लेबाज़ी का जवाब नहीं है। पंत पहली बार तब चर्चा में आए थे जब उन्होंने 2016 के आईसीसी अंडर-19 वर्ल्ड कप में नेपाल के ख़िलाफ़ टूर्नामेंट का सबसे तेज़ अर्धशतक लगाया था। उन्होंने महज़ 24 गेंदों में 75 रन की पारी खेली थी। इसके अगले ही मैच में उन्होंने शानदार शतक लगाया था। पंत ने अपनी छोटे से क्रिकेट करियर में कई उतार चढ़ाव देखे हैं, लेकिन उन्होंने अपने खेलने का अंदाज़ नहीं बदला। आईपीएल 2018 में वो दिल्ली डेयरडेविल्स के अहम खिलाड़ी रहे हैं। दिल्ली के फ़रोज़ शाह कोटला के मैदान में उन्होंने आरसीबी के ख़िलाफ़ 34 गेंदों में 61 रन बनाए थे। इसी आईपीएल में वो दूसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ बने थे।