संजू सैमसन भारत के एक और बेहतरीन विकेटकीपर-बल्लेबाज़ हैं। वो केरल के निवासी हैं और अपने दम खम और आक्रामक अंदाज़ में बल्लेबाज़ी के लिए जाने जाते हैं। उनकी सटीक तकनीक और सही टाइमिंग ही उन्हें औरों से बेहतर बल्लेबाज़ बनाती है। जैसे ही वो पिच पर जम जाते हैं, वैसे ही वो विस्फोटक बल्लेबाज़ी शुरु कर देते हैं। सैमसन पहली बार उस वक़्त सुर्ख़ियों में आए थे जब उन्होंने साल 2013 के आईपीएल सीज़न में राजस्थान रॉयल्स की तरफ़ से खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया था, जिसकी वजह से अगले साल उन्हें रिटेन किया गया। 2014 के आईसीसी वर्ल्ड कप में वो सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने थे। साल 2016 में संजू दिल्ली डेयरडेविल्स में शामिल किए गए क्योंकि संजू और दिल्ली के तत्कालीन हेड कोच राहुल द्रविड़ के अच्छे संबंध थे। सैमसन ने द्रविड़ को निराश नहीं किया और टीम के तीसरे सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। संजू सैमसन आईपीएल 2018 के सीज़न में राजस्थान रॉयल्स टीम के अहम खिलाड़ी थे, उन्होंने अपनी टीम के लिए कई शानदार पारियां खेली हैं। वो जब बल्लेबाज़ी करने मैदान पर आते हैं तो चारों तरफ़ चौके छक्के लगाते हैं। पिछले उनकी प्रदर्शन में और ज़्यादा सुधार आया है, ऐसे में बेहद मुमकिन है कि वो राष्ट्रीय टीम में चुने जाएं। लेखक- यश शर्मा अनुवादक- शारिक़ुल होदा