#2 राहुल चाहर (19 वर्ष)
मुंबई इंडियंस ने राहुल चाहर को 2018 के आईपीएल ऑक्शन में खरीदा था। हालांकि 2018 में वह एक भी मैच नहीं खेल पाए थे लेकिन 2019 में मुंबई इंडियंस के आईपीएल जीतने में राहुल ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी।
2018-19 के विजय हजारे ट्रॉफी में भी उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया था और राजस्थान के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाने वाले गेंदबाज थे। उनके शानदार प्रदर्शन को देखते हुए चयनकर्ताओं ने वेस्टइंडीज जाने वाली भारतीय टी-20 और वनडे की टीम में उन्हें शामिल किया है।
#3 शुभमन गिल (19 वर्ष)
पंजाब के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल भारतीय टीम में जगह बनाने से ज्यादा दूर नहीं हैं। इसका सबसे बड़ा कारण उनका शानदार प्रदर्शन है। प्रथम श्रेणी क्रिकेट में उनका औसत 77.78 का है। उन्होंने नौ मैचों में 1089 रन बनाए हैं, जिसमें उनकी शानदार 268 रनों की पारी भी शामिल है।
शुभमन गिल हाल ही में चुनी गई वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम में जगह बनाने से चूक गए। इसके बाद उन्होंने कहा था कि उन्हें उम्मीद थी कि किसी भी प्रारूप की एक टीम में उन्हें चुना जाएगा। हालांकि वह निराश नहीं हैं और लगातार अच्छा प्रदर्शन करना जारी रखेंगे। शुभमन गिल घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन करके लगातार चयनकर्ताओं का ध्यान अपनी ओर खींच रहे हैं।
Hindi Cricket News, सभी मैच के क्रिकेट स्कोर, लाइव अपडेट, हाइलाइट्स और न्यूज स्पोर्टसकीड़ा पर पाएं।