भारतीय क्रिकेट में हमेशा बल्लेबाजों का बोलबाला रहा है। एक से बढ़कर एक बल्लेबाज भारतीय क्रिकेट में हुए हैं। सुनील गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़, वीवीएस लक्ष्मण, सौरव गांगुली और विराट कोहली जैसे नाम ये बताने के लिए काफी हैं कि भारत बल्लेबाजों का गढ़ रहा है। लेकिन इन दिग्गज बल्लेबाजों के बीच में भारतीय गेंदबाजों ने भी अपनी एक अलग पहचान बनाई, खासकर टेस्ट क्रिकेट में।
कहा जाता है कि टेस्ट क्रिकेट में आप तभी जीत सकते हैं जब आपके गेंदबाज विपक्षी टीम के 20 विकेट निकालने में सक्षम हों। भारतीय क्रिकेट में कई ऐसे दिग्गज गेंदबाज हुए हैं जिन्होंने अपनी गेंदबाजी के बलबूते भारतीय टीम को टेस्ट मैचों में जीत दिलाई। कई भारतीय गेंदबाज रहे हैं जिन्होंने अपने खेल से वर्ल्ड क्रिकेट में अपना एक अलग मुकाम बनाया।
ये भी पढ़ें: 2004 में ऑस्ट्रेलिया से घर में हारने वाली भारतीय टीम के सभी सदस्यों की जानकारी
हम आपको इस आर्टिकल में उन 3 भारतीय गेंदबाजों के बारे में बताएंगे जिन्होंने जबरदस्त प्रदर्शन किया और टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा विकेट चटकाए। आइए जानते हैं कौन-कौन से गेंदबाज इस लिस्ट में हैं।
टेस्ट क्रिकेट में भारत के 3 सबसे सफल गेंदबाज
3. हरभजन सिंह-417 विकेट
हरभजन सिंह को टर्निंग पिच पर भी गुड लेंथ एरिया में गेंदबाजी करके अनियमित बाउंस हासिल करनें में महारत हासिल थी। 2000 के दौरान हरभजन सिंह भारत के चमकते हुए स्पिनर थे और निचले क्रम में अच्छी बल्लेबाजी भी करते थे। 2001 की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में अनिल कुंबले के साथ मिलकर हरभजन सिंह ने खतरनाक गेंदबाजी की थी। इसके बाद उन्हें टर्बनेटर कहा जाने लगा था। टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम 417 विकेट हैं
ये भी पढ़ें: 3 दिग्गज खिलाड़ी जिन्हें शायद उस टीम में नहीं होना चाहिए, जिसमें अभी वो हैं